डिप्टी कलेक्टर का अनोखा संदेश- बेटे की शादी में लिया 1 रुपया और दो पौधे।।

 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

अमरोहा,18 दिसंबर:- जनपद के डिप्टी कलेक्टर ने अपने बेटे की शादी में दहेज से इतर केवल उपहार स्वरूप केवल दो पौधे लेकर समाज मे एक अनोखी मिशाल कायम की है, अपने कार्य स्थल पर पेड़ पौधों के रखरखाव और वातावरण को शुद्ध रखने की मुहिम में अपने परिवार को शामिल करते हुए दहेज मांगने और देने वालो को एक सकारात्मक संदेश दिया है।

बेटे की शादी में 2 पौधे दुल्हन पक्ष से उपहार स्वरूप लिया:- पिछले दो सालों से जनपद अमरोहा में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात मांगे राम चौहान ने अपने बेटे अभिषेक चौहान की शादी में दहेज को नकारते हुए मात्र दो पौधे दुल्हन पक्ष से उपहार स्वरूप लेकर वही प्राइमरी स्कूल के परिसर में दूल्हा-दुल्हन के हाथों से लगवाते हुए समाज को बड़ा सन्देश दिया है, डिप्टी कलेक्टर मांगे राम चौहान के अनुसार वो पिछले 25 सालों से पेड़ पौधे बचाने की एक मुहिम चला रहे है, सर्विस में आने के बाद इस मुहिम को और धार मिल गई है। क्योंकि उनके पास जो भी लोग शिकायत लेकर पहुँचते है, वो उन्हें सजा या सलाह के तौर पर दो-दो पेड़ लगवाते आ रहे है, उनके अनुसार जब वो इस मुहिम से और लोगो को जोड़ने की कोशिश करते आ रहे है तो फिर वो अपने परिवार को इससे अलग कैसे रख सकते थे।

मूलरूप से शामली जनपद के जशाला के रहने वाले मांगे राम चौहान ने अपने बेटे अभिषेक चौहान की शादी हरिद्वार की रहने वाली साक्षी के साथ तय की और शादी के समय लड़की पक्ष को विश्वास में लेते हुए दहेज को नकार दिया और उपहार स्वरूप मात्र दो पौधे लिए, उनका कहना है कि प्रकृति से इंसान सिर्फ ले रहा हैं हम प्रकृति को बैलेंस करने के लिए नए पेड़ लगाने ही पड़ेंगे और जहां तक दहेज लेने या देने की बात है तो इससे उस लड़की का अपमान होता है जो शादी करके दुल्हन बनके पति के घर जा रही होती है, उनके द्वारा स्वयं के बेटे की शादी बिना दहेज के करके ही इस मुहिम को आगे बढ़ाया जा सकता था।।