किसी को सता रहा भूत-प्रेत का भय, कहि पत्नी पति के झगड़े की होती गई डायल 112 पर शिकायत
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
लखनऊ, 03 दिसंबर:- उत्तर प्रदेश की मित्र पुलिस डायल 112 को लांच किया गया इसके अंतर्गत पुलिस के लिए 100, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 108, अग्निशमन सेवाओं के लिए 101, महिला हेल्पलाइन के लिए 1091 और 181, चाइल्ड हेल्पलाइन के लिए 1098 नंबर हैं। इन सभी को 112 के अंतर्गत लाया गया है। यानी 112 डायल कर आप किसी भी इमरजेंसी सेवा का लाभ उठा सकते हैं। जिसमे चोरी, डकैती, आग संबंधी किसी भी इमरजेंसी में यूपी पुलिस की डायल 112 एक कॉल पर पीड़ित के दरवाजे पर खड़ी हो जाती है, पुलिस इन दिनों डायल-112 पर आने वाली सभी शिकायतों का समाधान करने की कोशिश में लगी रहती है।
अजब-गजब आते है मामले- यूपी के जिले गोरखपुर में कुछ ‘अजब-गजब’ कंप्लेन डायल 112 पर आई, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस भी सुनकर दंग रह गई। बताया गया कि एक कॉल आई जिसमें शख्स ने कहा कि साहब मुझे बचा लो…डर लग रहा है… दरोगा जी को फौरन भेजिए। मौके पर पहुंची पुलिस के पैरों तले जमीन ही खिसक गई, जब पीड़ित ने पूरा मामला बयां किया, शख्स ने पुलिस को बताया कि भूत-प्रेत का भय है, प्लीज मुझे बचा लीजिए।
केस 2- वहीं, 23 नवंबर को एक अन्य कॉल भी डायल 112 पर आई, जिसमें एक पॉश इलाके में रहने वाली महिला ने पति के गलत ब्रांड का सर्फ लेकर आने पर शिकायत की हुई थी। पुलिस के पहुंचने पर पत्नी ने पति की गलतियां गिनाना शुरु कर दिया, मामले को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन पति-पत्नी का विवाद नहीं सुलझा और मामला महिला थाने तक जा पहुंचा।
केस 3- वही डायल 112 पर आई एक अन्य कॉल में युवक ने अपनी दुल्हन की तलाश करने को कहा, पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट समझ मौके पर पहुंची, तो युवक की शिकायत सुन हैरान रह गई। शादी करवाने की बात कही, उनके कहा कि मुझे अपनी दुल्हन की तलाश है। मेरी शादी नहीं हो रही है, प्लीज करवा दीजिए, इसपर पुलिस युवक को समझा कर वापस लौट गई। हालांकि, पुलिस युवक की काउंसलिंग भी कर रही है।