जीआईसी के लिए चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र के लिए शिक्षा निदेशालय लखनऊ पर धरना।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सन 2018 में जी. आई. सी. के लिए एल. टी. ग्रेड शिक्षक भर्ती की अवशेष श्रेष्ठता सूची में चयनित अभ्यर्थियों द्वारा शिक्षा निदेशालय लखनऊ पर धरना दिया गया।
 

जीआईसी के लिए चयनित अभ्यर्थियों द्वारा नियुक्ति पत्र के लिए शिक्षा निदेशालय लखनऊ पर धरना।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय 
राज्य संवाददाता 
ग्लोबल भारत न्यूज 

लखनऊ, 9 जुलाई।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सन 2018 में जी. आई. सी. के लिए एल. टी. ग्रेड शिक्षक भर्ती की अवशेष श्रेष्ठता सूची में चयनित अभ्यर्थियों द्वारा शिक्षा निदेशालय लखनऊ पर धरना दिया गया।

अभ्यर्थियों ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री और शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भी दिया। 

चयनित शिक्षकों का कहना है कि जून 2023 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा अवशेष श्रेष्ठता सूची जारी की गई और जुलाई 2023 में सभी अभ्यर्थियों का सत्यापन भी करा कर फाइल शिक्षा निदेशालय को भेज दी गई। 

उसके बाद से अभ्यर्थी लगातार शिक्षा निदेशालय लखनऊ और प्रयागराज का चक्कर लगा रहे हैं। निदेशक द्वारा बार बार आश्वाशन के बावजूद भी नियुक्ति सम्बन्धी कोई कार्यवाही नहीं हुईं। इसलिए अभ्यर्थी अब आंदोलन के लिए मजबूर हैं। 

इस अवसर पर श्याम नारायण यादव, अंजनी पाण्डेय,  शाहीन जहां, महावीर यादव ,उमेश आदि सैकड़ों अभ्यर्थी उपस्थित हैं।