एक्सप्रेस वे पर वाहनों में पत्थर मारकर लूटपाट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोचा

यह बदमाश यमुना एक्सप्रेस वे पर रात के समय आने-जाने वाले वाहनों पर पत्थर मारते थे। इसके बाद जैसे ही वाहन चालक गाड़ी रोकता था, ये बदमाश तमंचे और चाकू की नोक पर लूटपाट को अंजाम देते थे। बीते कुछ दिनों में इन बदमाशों ने ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिया था। इसके बाद आईजी दीपक कुमार ने खुद संज्ञान लिया और मथुरा पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

मथुरा, 14 जून:- नोएडा से आगरा के बीच यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहनों को रोककर लूटपाट करने वाले गिरोह का मथुरा पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया है, वहीं पकड़े गए बदमाशों की पहचान पर बाकी के चार बदमाशों को पकड़ा गया है। बीते एक महीने में ताबड़तोड़ वारदातों को देखकर हरकत में आई मथुरा पुलिस कई दिन से इन बदमाशों के पीछे लगी थी। इसी बीच पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार-मंगलवार की रात करीब तीन बजे इन बदमाशों की घेराबंदी की। इस दौरान बदमाशों के साथ पुलिस की आमने सामने की फायरिंग हुई, जिसमें गोली लगने से तीन बदमाश जख्मी हो गए। वहीं इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इनकी निशानदेही पर पर चार अन्य बदमाशों को पकड़ा है।

पुलिस ने बताया- मथुरा पुलिस के मुताबिक सोमवार की शाम को इन बदमाशों के बारे में इनपुट मिले थे। इसमें बताया गया था कि इस गिरोह के बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना पर एसएसपी मथुरा शैलेश कुमार पांडेय ने आनन-फानन में थाना माट, सुरीर, जमुनापार और एसओजी की संयुक्त टीम बनाई और इन बदमाशों की घेराबंदी करने को कहा। पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर इन बदमाशों के लिए जाल बिछाया और इन बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया। ऐसे में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, इसमें तीन बदमाशों की पैर में गोली लगी है। वहीं पुलिस ने चार बदमाशों को मौके से भागते हुए दबोच लिया।

ये लुटेरे यमुना एक्सप्रेस वे पर रात के समय आने-जाने वाले वाहनों पर पत्थर मारकर करते थे लूट- पुलिस ने इन बदमाशों के पास से तमंचे, कारतूस और चाकू आदि बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि यह बदमाश यमुना एक्सप्रेस वे पर रात के समय आने-जाने वाले वाहनों पर पत्थर मारते थे। इसके बाद जैसे ही वाहन चालक गाड़ी रोकता था, ये बदमाश तमंचे और चाकू की नोक पर लूटपाट को अंजाम देते थे। बीते कुछ दिनों में इन बदमाशों ने ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिया था। इसके बाद आईजी दीपक कुमार ने खुद संज्ञान लिया और मथुरा पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे, इसी क्रम में मथुरा पुलिस ने सोमवार की रात करीब तीन बजे इन बदमाशों को यमुनापार थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस के माइल स्टोन-101 के अंडरपास वाले सर्विस रोड पर घेराबंदी की जहां पुलिस की इन बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान मथुरा के सामोली निवासी राहुल, सकराया निवासी जलसिंह, समोली निवासी लुच्चा बाज उर्फ फिरोज, डेरा राया निवासी अशफाक व अजय, आगरा मलपुरा के मिढ़ाकुर निवासी बीसू व पुच्ची उर्फ सुलेमान के रूप में हुई है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से दो सोने की अंगूठी, एक लैपटाप, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और 15000 रुपये बरामद किए हैं। यह सारा सामान यात्रियों से लूटा गया है।