बच्चा तड़पता रहा, डॉक्टर उसके घरवालों को पीटते रहे

मारपीट देख मासूम के साथ आई महिला बेहोश हुई; 3 डॉक्टर सस्पेंड, 5 पर FIR
 
मेरठ मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने तीमारदारों ​​​​​​को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि इमरजेंसी वार्ड में एक बच्चा दर्द से रो रहा है। उसकी अंगुली कटी है और खून निकल रहा है। मगर, उसका इलाज करने के बजाय डॉक्टर उसके घरवालों को पीट रहे हैं। उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई।
मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी दीपक के पांच वर्षीय पुत्र कुणाल के दाएं हाथ का अंगूठा सोमवार शाम कट गया। दीपक अपने भाई देवेंद्र और भाभी प्रीति के साथ पुत्र को लेकर मेडिकल काॅलेज की इमरजेंसी में पहुंचे। पट्टी करते समय बच्चा रोने लगा तो परिजनों ने चिकित्सक को आराम से उपचार करने के लिए कहा। जिस पर उनकी चिकित्सकों से कहासुनी हो गई।
इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने दीपक और देवेंद्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बीच-बचाव को आई दीपक की पत्नी को भी नहीं छोड़ा। पीड़ित बचाओ, बचाओ चिल्लाते रहे और डॉक्टर उनके साथ मारपीट करते रहे। इस दौरान इमरजेंसी में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने बीचबचाव का प्रयास किया, लेकिन जूनियर डॉक्टर मारपीट करते रहे। किसी तरह पीड़ितों ने अपनी जान बचाई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी जूनियर डॉक्टर फरार हो गए। पीड़ितों ने थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी।
थाना प्रभारी अवधेश कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।