प्रतापगढ़ जनपद के कन्धई थाना क्षेत्र से हत्या के प्रयास के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार

 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 04 अप्रैल:- यूपी के जनपद प्रतापगढ़ में 02 अप्रैल की रात्रि थाना कन्धई क्षेत्रान्तर्गत ताला बाजार में एक व्यक्ति के साथ आरोपीगणों द्वारा एकराय होकर लाठी/डन्डो के साथ मारपीट/अवैध शस्त्र द्वारा फायर करने के प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर 3 अप्रैल को थाना कन्धई में मु०अ०सं० 99/23 धारा 147, 148, 323, 504, 307 भादवि बनाम 07 नामजद अभियुक्तों के पंजीकृत किया गया था।

उपर्युक्त अभियोग के विवेचनात्मक कार्यवाही/अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में आज 04 अप्रैल को थाना कन्धई के उ०नि० रमेश सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी/विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के मीरनपुर ओझला के पास से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित 02 अभियुक्तों
01- अरबाज उर्फ आकिब अली पुत्र आशिक अली निवासी ग्राम ताला थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ

02- शेबू उर्फ रौसफउद्दीन पुत्र रियाज उर्फ रियाजुद्दीन निवासी ग्राम पंडरी जबर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ को 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में अभियोग उपरोक्त में धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई।