प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र में हुए ब्लाइंड़ मर्डर केस की गुत्थी सुलझी

 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 04 जनवरी:- यूपी के जनपद प्रतापगढ़ में 22 दिसंबर को थाना मानिकपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम फतेहउल्लापुर के पास सड़क पर एक व्यक्ति का शव मिला था, शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अवलोकन से प्राप्त तहरीर के आधार पर 25 दिसंबर को थाना मानिकपुर पर मु०अ०सं० 360/22 धारा 302, 201 भादवि बनाम अज्ञात अभियुक्त का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा उक्त अभियोग सफल अनावरण/गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे, इसी क्रम में आज 04 जनवरी को प्र०नि० मनीष कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम करेटी के गंगा पुल के पास से उक्त अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त व 01 बाल अपचारी को 01 लोडर वाहन (सुप्रो मिनी ट्रक नं०- यूपी 33एटी 9052) के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों नें बताया कि मृतक की हत्या कर बरामद वाहन से शव को फतेहउल्लापुर में सड़क किनारे फेंके थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम
01- शकील अहमद पुत्र अहमद अली निवासी अलीगंज कस्बा मानिकपुर थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़।
02- मो० कलाम पुत्र शकील अहमद निवासी अलीगंज कस्बा मानिकपुर थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़।