प्रतापगढ़ जिला अधिकारी की सख्त कार्यवाही, 06 व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस को किया निरस्त

जनपद के शस्त्र लाइसेंसी जो आपराधिक क्रियाकलाप में लिप्त होने एवं शस्त्र अनुज्ञा-पत्र की शर्तो का उल्लंघन करने के दोषी पाये गये 06 व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये गए है।
 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 12 मई:- खबर यूपी के जनपद प्रतापगढ़ से है जहाँ जनपद के शस्त्र लाइसेंसी जो आपराधिक क्रियाकलाप में लिप्त होने एवं शस्त्र अनुज्ञा-पत्र की शर्तो का उल्लंघन करने के दोषी पाये गये 06 व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस को जिला मजिस्ट्रेट डा० नितिन बंसल ने निरस्त कर दिया है।

किन व्यक्तियों के शस्त्र किये गए निरस्त- प्रतापगढ़ जनपद के कुल 6 व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये गए है।

01- थाना कुण्डा अन्तर्गत ग्राम आलापुर नवाबगंज के राजेश कुमार शुक्ल पुत्र प्रेम नारायण के शस्त्र डीबीबीएल गन।

02- थाना मानधाता अन्तर्गत ग्राम लाखपुर के बृजेश सिंह उर्फ चंचल सिंह पुत्र सुरेन्द्र बहादुर सिंह के रिवाल्वर।

03- थाना लालगंज अन्तर्गत ननकू दूबे का पुरवा के राम लाल तिवारी पुत्र राम अंजोर के एसबीबीएल गन।

04- थाना जेठवारा अन्तर्गत ग्राम लोकापुर नेवाड़ी के आशिक अली पुत्र अतर अली के राइफल।

05- थाना हथिगंवा अन्तर्गत ग्राम बलीपुर मोहद्दीनगर के शीतला सिंह पुत्र बजरंग बहादुर सिंह के डीबीबीएल गन।

06- थाना बाघराय अन्तर्गत ग्राम आई का पुरवा चकवड़ के अमरजीत यादव उर्फ अमर बहादुर यादव पुत्र राम मनोहर यादव के डीबीबीएल गन को निरस्त कर दिया है।।