प्रतापगढ़ में ग्रामीणों ने बोला पुलिस टीम पर हमला ,30 गिरफ्तार 

रविवार को सकरदहा चौकी प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह मामले की जांच करने बरबसपुर गांव पहुंचे। जैसे ही उन्होंने लोगों से पूछताछ शुरू की, पहले से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ईंट-पत्थर चलाते हुए पुलिस पर हमला कर दिया। लेकिन गांव में पहले से तैनात पीएसी के जवानों ने भीड़ को खदेड़ा जिससे पुलिसवाले बच गए
 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क 

प्रतापगढ़ 2 मई 2022। बाघराय इलाके मे फायरिंग और मारपीट की जांच करने की पहुंची पुलिस के ऊपर ग्रामीणों ने किया जानलेवा हमला ,भागकर बचाई जान, हालांकि इस दौरान दो आरक्षियों को मामूली चोटे भी आयी जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया वही मामले में पुलिस ने अब तक 30 लोगो को गिरफ्तार करने के साथ 60 ग्रामीणों की पाबंद किया है। पुलिस हमला करने वालों पर केस दर्ज़ करने के साथ अन्य विधिक कार्यवाही करने में जुट गयी है 

बाघराय  के बरबसपुर गांव में शनिवार को प्रधान राम बहादुर यादव और कुलदीप यादव के बीच चुनावी रंजिश में मारपीट व हवाई फायरिंग हुई थी। पुलिस ने एक पक्ष से कुलदीप यादव की तहरीर पर प्रधान राम बहादुर यादव, राम सुमेर, ज्ञानचन्द फौजी, राम कैलाश, अमर बहादुर, विवेक यादव व गौरव यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। जबकि प्रधान राम बहादुर के पक्ष से विवेक यादव की तहरीर पर पुलिस ने कुलदीप यादव, प्रकाश, विवेक व अनुभव को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

रविवार को सकरदहा चौकी प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह मामले की जांच करने बरबसपुर गांव पहुंचे। जैसे ही उन्होंने लोगों से पूछताछ शुरू की, पहले से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ईंट-पत्थर चलाते हुए पुलिस पर हमला कर दिया। लेकिन गांव में पहले से तैनात पीएसी के जवानों ने भीड़ को खदेड़ा जिससे पुलिसवाले बच गए। फिर भी आरक्षी गुरेन्द्र और कुलदीप को हल्की चोटें आई। पुलिस ने एक पक्ष से गुड़िया देवी, निशा देवी, प्रेमा देवी, रेखा देवी, सीता देवी, बिटान देवी, गुड़िया, राजकली, मोहिनी, मुनेश्वर, राजेश, गुडडू, सचिन, त्रिभुवन,दिनेश तथा दूसरे पक्ष से अमन, भगत,धीरज, जीतलाल, मनीष, श्रीनाथ, सूरज, हरीलाल, बेहरियन, पूनम, पूजा, शीला, सीता समेत पंद्रह लोगों को पकड़ लिया। सभी 30 लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया। जबकि गांव के 60 लोगों पर पाबंदी की कार्रवाई की गई है। एसओ अखिलेश का कहना है कि इसके अलावा सरकारी कार्य में बाधा डालने व जानलेवा हमले का प्रयास करने वालों को चिंहित किया जा रहा है, उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी