भयहरण नाथ धाम में भी श्रीरामोत्सव का हुआ भव्य आयोजन।

सर्व सम्मति से समाज की खुली बैठक में तय हुआ कि भयहरणनाथ धाम में रामराज्य की स्थापना हेतु प्रत्येक वर्ष 22 जनवरी को श्री रामोत्सव के रूप में आयोजन किया जायेगा।
 

भयहरण नाथ धाम में श्री रामोत्सव का हुआ भव्य आयोजन।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 22 जनवरी, 2024

सर्व सम्मति से समाज की खुली बैठक में तय हुआ कि भयहरणनाथ धाम में रामराज्य की स्थापना हेतु प्रत्येक वर्ष 22 जनवरी को श्री रामोत्सव के रूप में आयोजन किया जायेगा।

प्रतापगढ़ स्थित प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम परिसर में प्रभु श्री राम जी पर केंन्द्रित विविध धार्मिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ।  

धाम के महासचिव समाज शेखर के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार की स्थानीय व क्षेत्रीय सामाजिक व अध्यात्मिक संस्थाओं व प्रबन्ध समिति सदस्यों द्वारा जन जन की भागीदारी से भव्य आयोजन किया गया। 

विधायक जीत लाल पटेल ने प्रातः श्री राम जी का पूजन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया‌ 

नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह के अध्यक्ष अशोक कुमार मुन्ना यादव ने मुख्य पुजारी भोला नाथ तिवारी व प्रबन्ध समिति के  संरक्षकों व पदाधिकारियों के साथ सामूहिक पूजन करके धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुवात की। 

इस अवसर पर सुबह सभी मंदिरों में भव्य पूजन व श्रृंगार सभी के सहयोग से सभी मंदिरों के पुजारियों व व्यवस्था समितियों द्वारा संपन्न हुआ। 

तदोपरांत सुंदर कांड का सामूहिक पाठ हुआ। जिसमें सभी ने बारी बारी से भाग लिया। अपराह्न 2 बजे से स्थानीय व नामी कलाकारों व कवियों का राम भक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत हुए। 

प्रमुख कवियों में साहित्य भूषण व हरिबंश राय बच्चन सम्मान से सम्मानित जन कवि प्रकाश जी, स्वामी अक्षत शिवम, डॉ अशोक अग्रहरि व अमर नाथ बेजोड़ आदि कवि गण अपनी बेहतरीन रचनाएँ प्रभु श्री राम व भोले नाथ जी को समर्पित किया। 

सुप्रसिद्ध लोक गायिका प्रतिमा मिश्रा सहित आकाशवाणी कलाकार हरि नाथ सुमन, मुंबई के लोकप्रिय पार्श्व गायक मनोज मिश्र राही व अंकित त्रिपाठी व अजब नारायण पांडेय द्वारा भक्ति रस से ओत प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। 

धाम स्थित श्री राम मंदिर द्वारा कीर्तन व प्रसाद आदि की व्यवस्था सभी पुजारियों के साथ मिलकर की गई। 

पूरे तोरई के सभासद प्रतिनिधि पवन गौतम के नेतृत्व में ग्राम वासियों ने सभी के स्वागत सत्कार की व्यवस्था में कोई कमी नही छोड़ी। 

शाम को धाम परिसर में सभी के सहयोग और भागीदारी से दीपोत्सव का भव्य आयोजन हुआ जिससे धाम परिसर में चार चाँद लग गया। इस अवसर पर अतिथियों व पत्रकारों का स्वागत आयोजन समिति द्वारा हुआ। 

कार्यालय प्रभारी संजीव मिश्र व संरक्षक देवी प्रसाद मिश्र के संयोजन में कार्यकर्ताओ ने सराहनीय सेवा दी।  स्वच्छता नायक राज कुमार के देखरेख में के नगर पंचायत के समस्त स्वच्छता ग्रहियो द्वारा सभी मंदिरों के आस पास व मेला क्षेत्र की साफ सफाई  निरंतर की जाती रही । 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक अशोक कुमार मिश्र पप्पू, नागेश्वर मंदिर के व्यवस्थापक हीरा लाल, राधा कृष्ण मंदिर के महंत बिच्छू महाराज, कथा व्यास धीरेंद्र शुक्ल महाराज, सर्वजीत गिरी महाविद्यालय के प्रबन्धक घनश्याम गिरी, गंगा पांडेय, अनिल मिश्र, रामू तिवारी, संकुल तिवारी, धोनूसिंह, राम कृष्ण अग्रहरि, सौरभ अग्रहरि, डॉ बच्चा लाल पटेल, लाल पांडेय, अंकुल तिवारी, कमला कांत पांडेय आदि ने विशेष भूमिका निभाई।