प्रतापगढ़ के थाना लालगंज क्षेत्र से वध हेतु लादे जा रहे कुल 27 राशि गोवंश व 01 डीसीएम ट्रक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

कण्ट्रोल रूम से आरटी सेट के माध्यम से प्राप्त सूचना पर थाना लालगंज के उ०नि० योगेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के ग्राम वीरसिंहपुर में एक व्यक्ति के आम के बाग से गोवंश को ट्रक में चढ़ा रहा 01 व्यक्ति कल्लू यादव पुत्र ननकू यादव निवासी ग्राम गोविन्दपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को एक डीसीएम ट्रक रजिस्ट्रेश नं0- UP 44 T 9253 जिसमें वध हेतु लादे गये 12 राशि गोवंश पशु व ट्रक के आसपास रस्सियों से बंधे हुए 15 राशि गोवंश पशु (कुल 27 राशि गोवंश पशुओं) के साथ गिरफ्तार किया गया।
 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 05 जून:- पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज पांच जून को जरिए कण्ट्रोल रूम से आरटी सेट के माध्यम से प्राप्त सूचना पर थाना लालगंज के उ०नि० योगेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के ग्राम वीरसिंहपुर में एक व्यक्ति के आम के बाग से गोवंश को ट्रक में चढ़ा रहा 01 व्यक्ति कल्लू यादव पुत्र ननकू यादव निवासी ग्राम गोविन्दपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को एक डीसीएम ट्रक रजिस्ट्रेश नं0- UP 44 T 9253 जिसमें वध हेतु लादे गये 12 राशि गोवंश पशु व ट्रक के आसपास रस्सियों से बंधे हुए 15 राशि गोवंश पशु (कुल 27 राशि गोवंश पशुओं) के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर 02 व्यक्ति (01 डीसीएम चालक व 01 व्यक्ति नाम पता अज्ञात) मौके से भाग निकले। 

इस सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु०अ०सं० 177/2023 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधि० व 11(1) पशु क्रूरता अधिनियम बनाम कल्लू उपरोक्त व डीसीएम UP 44 T 9253 का चालक व 01 व्यक्ति नाम पता अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया। गोवंशों के सुरक्षा के दृष्टिगत बंधे हुए गोवंशों की रस्सियों को खुलवाया गया जिससे काफी देर तक बंधें होने के कारण सभी गोवंश इधर-उधर होकर बाग में चले गये।

पूछताछ का विवरण- पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि हम लोग गोवंश को इकट्ठा करके गाड़ी बुलाकर उसमें लदवाकर बेचने के लिए भेज देते हैं जिसके हमें पैसे मिल जाते हैं और उसी से जीवनयापन करते हैं। जो 02 व्यक्ति भाग निकले हैं उसमें से एक ट्रक चालक है जिसे मोबाइल से सम्पर्क कर बुलवा लेता हूँ तथा दूसरा व्यक्ति उसके साथ आया हुआ था, जिसका नाम पता मैं नहीं जानता हूँ।