प्रसादम में चर्बी की मिलावट सनातन से जुड़े करोड़ों की आस्था के साथ आघात-प्रमोद तिवारी।
प्रसादम में चर्बी की मिलावट सनातन से जुड़े करोड़ों की आस्था के साथ आघात-प्रमोद तिवारी।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़, 23 सितम्बर।
रामपुर खास के दौरे पर आए राज्यसभा सांसद और विपक्ष के उपनेता मीडिया से रूबरू होने के बाद राजातारा गांव में संस्कृत विद्वान पं. हरिहरपाल त्रिपाठी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने बाबा घुइसरनाथ धाम में दर्शन पूजन किया। यहां उन्होनें क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा स्वीकृत करायी गयी पर्यटन से जुड़ी विकास परियोजनाओं के संचालन की प्रगति को भी देखा।
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि तिरूपति मंदिर के प्रसादम लडडू में मवेशी की चर्बी मिलने को देश के करोड़ों सनातन धर्म से जुडे भक्तों की आस्था पर गहरा आघात करार दिया है।
उन्होनें कहा कि इस चर्बी की मिलावट के लिए वाईएसआर की जगन रेडडी सरकार के साथ मौजूदा तेलगूदेशम की सरकार के साथ भाजपा की केन्द्र सरकार भी बराबर की दोषी है। उन्होनें कहा कि मिलावट में मानक के अनुसार सेक्शन-अस्सी जिसके तहत माल की शुद्धता की गारण्टी निहित हुआ करती है का अनुपालन क्यों नहीं हुआ।
वहीं उन्होने यह भी सवाल उठाया कि सेक्शन-इक्यासी में उपयोग मे लाये गये मॉल के भी शुद्ध होने के प्रमाण पत्र की अनदेखी आखिर कैसे हुई।
विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि जगन रेडडी की वाईएसआर ने पूरे पांच वर्ष के कार्यकाल में लोक सभा तथा राज्यसभा में भाजपा की केन्द्र सरकार को समर्थन दे रखा था। वही उन्होनें कहा कि तेलगूदेशम भी एनडीए का हिस्सा है और महीनों से सत्ता की बागडोर संभालने वाली आन्ध्र प्रदेश में तेलगूदेशम की सरकार इस मिलावट को लेकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन क्यों नही कर सकी।
लालगंज में सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह एनीमल चर्बी मिलावट मंदिर के साथ बाजार में भी खाद्यान्न पदार्थो में उपलब्ध होने का तथ्य सामने आ रहा है।
उन्होनें कहा कि ऐसे में आम लोगों के साथ हर धर्म से जुड़े लोगों की भावना के साथ इस प्रकार के अक्षम्य आघात पहुंचाने के लिए वाईएसआर तथा तेलगूदेशम के साथ भाजपा और पीएम मोदी को समूचे देश से अविलम्ब क्षमायाचना करना चाहिए। उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार सत्तालिप्सा में देश के वाहय तथा आंतरिक मुददो पर कतई गंभीर नही है। उन्होनें कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था के लगातार पटरी से उतरने को लेकर भी फिक्रमंद नही है। वहीं उन्होनें कहा कि सरकार चीन के द्वारा देश के सामने खड़ी की गयी चुनौती को लेकर भी विदेश नीति तथा कूटनीति का सही इस्तेमाल करने की राजनैतिक इच्छाशक्ति भी मजबूती से प्रदर्शित नही कर पा रही है।
उन्होनें कहा कि भाजपा संवैधानिक एजेन्सियों का दुरूपयोग कर रही है। वहीं उन्होनें यह भी कहा कि कांग्रेस संविधान की मूल प्रस्तावना से भाजपा के छेडछाड को लेकर संसद से लेकर सड़क तक मजबूती से संघर्ष में तेवर के साथ दिखेगी।
उन्होंने कहा कि इण्डिया गठबंधन देश में संघीय ढांचे पर मोदी सरकार के वन नेशन वन इलेक्शन के जरिए चोट पहुंचाने के भी प्रयास को सफल नही होने देंगे।
उन्होनें कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने यह सियासी ड्रामा जनता का ध्यान मुददो से भटकाने के लिए मात्र तैयार किया है। उन्होने कहा कि अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में इस समय कच्चे तेल के दामों में रोज भारी गिरावट हो रही है। इसके बावजूद सरकार देश में पेट्रोलियम पदार्थो की कीमत को कम करने के लिए राजी नही है।
राजातारा गांव में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने संस्कृत विद्वान पं. हरिहरपाल त्रिपाठी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
लालगंज कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की भी उन्होनंे सुनवाई की। क्षेत्र के सेमरा, अठेहा, दलापटटी, सांगीपुर, पूरे नरायनदास, अमावां, रानीगंज कैथौला में सांसद प्रमोद तिवारी ने लोगों से मुलाकात कर क्षेत्रीय विकास में तेजी बनाए रखने का स्वयं तथा विधायक मोना की ओर से भरोसा दिलाया। ग्रामीण अंचलों मे कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रीय लोगों द्वारा राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी का जोरदार स्वागत भी हुआ दिखा।
इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, केडी मिश्र, आशीष उपाध्याय, डॉ. अमिताभ शुक्ला, आनन्द पाण्डेय, दारा सिंह, शेरू खां, इं. सुनील पाण्डेय, आचार्य विन्देश्वरी पटेल, अनिल त्रिपाठी महेश, संतोष पाण्डेय, धीरेन्द्र पाण्डेय, संजय सिंह, धर्मपाल सरोज, रामू मिश्र, अभिनव शुक्ला, इं. अतुल शुक्ला, त्रिभु तिवारी, प्रभात ओझा, मुरलीधर तिवारी, बृजेश द्विवेदी आदि रहे।