आल मोटर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसो ने सभी ट्रक चालक से काम पर लौटने की अपील 

ट्रक ड्राइवर और मोटर मालिको के सहयोग से 
रन एंड हिट कानून को सरकार ने लिया वापस---आशुतोष पाण्डेय
 

गौरव तिवारी जिला संवाददाता 

प्रतापगढ़ में रन एंड हिट कानून के विरोध में चल रही हड़ताल को लेकर आल मोटर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने सरकार द्वारा कानून वापस लिये जाने पर सभी ट्रक ड्राइवरो व मोटर मालिकों द्वारा किये गये सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग से सरकार को रन एंड हिट काला कानून वापस लेना पड़ा है। उन्होंने सभी ड्राइवरों से अपील किया कि वह अब अपनी अपनी गाड़ी लेकर काम पर लग जाये। उन्होंने कहा कि आप सबके सहयोग की वजह रही कि सरकार को कहना पड़ा कि नये कानून एवं प्रावधान अभी लागू नही हुआ है और कानून लागू करने से पहले अखिल भारतीय परिवाहन कांग्रेस से विचार-विमर्श करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा। मीडिया प्रभारी वकार अहमद ने कहा कि सरकार को बड़ी वाहनों पर टोल टैक्स के बारे में भी सोचना चाहिए। आशुतोष पाण्डेय ने बुधवार को शहर में भ्रमण कर ड्राइवरों व मोटर मालिकों से मिल कर सहयोग हेतु आभार जताया है। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि ड्राइवरों को कमजोर न समझा जाय,यदि इस तरह के कोई भी कानून लागू किया गया तो उसका घोर विरोध किया जाएगा।इस दौरान प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी वकार अहमद,ए आर ट्रांसपोर्ट जफरुल हसन, मोहम्मद नसीम, सुशील सिंह, कुंभकरण ,शेख रियाज, ओम प्रकाश सिंह, बब्बू डंडा, आलोक श्रीवास्तव,महबूब अहमद,इरशाद अहमद, मोती प्रजापति, पप्पू पटेल, वसीम अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े। ...... 'यूपी जोड़ो यात्रा' में शामिल होने के लिए प्रतापगढ़ का जत्था तैयार।

<a href=https://youtube.com/embed/ueQMb1IVSWM?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/ueQMb1IVSWM/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">