आज से 21 जून तक होने वाले योग सप्ताह कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अधिक से अधिक लोग प्रतिभाग करें- सी डी ओ नवनीत सेहरा 

आज 15 जून को प्रातः 6 बजे शहीद उद्यान में योग सप्ताह का दीप प्रज्ज्वलन कर उद्घाटन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहरा ने बताया कि आगामी 21 जून को 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिव्य व भव्य आयोजन होगा।
 

आज से 21 जून तक होने वाले योग सप्ताह कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अधिक से अधिक लोग प्रतिभाग करें- सी डी ओ नवनीत सेहरा 

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय 
राज्य संवाददाता 
ग्लोबल भारत न्यूज 

प्रतापगढ़, 15 जून।
आज 15 जून को प्रातः 6 बजे शहीद उद्यान में योग सप्ताह का दीप प्रज्ज्वलन कर उद्घाटन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहरा ने बताया कि आगामी 21 जून को 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिव्य व भव्य आयोजन होगा।

उन्होंने कहा कि इसके लिए जनपद, विकास खण्ड  व ग्राम पंचायत स्तर पर योगाभ्यास व प्रशिक्षण चलाए जा रहे हैं इन शिविरों व योग सप्ताह कार्यक्रम से योग करने वालों में ऊर्जा व उत्साह का संचार होगा। वहीं वर्ष में एक दिन योग दिवस के रूप में मनाने वालों के लिए नियमित योग के प्रति जन जागरण आवश्यक है।

मुख्य विकास अधिकारी ने उद्घाटन में उपस्थित जन समुदाय से आग्रह किया कि आप सभी स्वयं सहभागिता करने के साथ अपने आस पास के लोगों को भी 21जून को पुलिस लाइन ग्राउंड पर हो रहे योगाभ्यास में शामिल कराएं।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि योग प्राचीन काल से ही हमारी जीवन शैली का अंग रहा है निरोग रहना है तो योग को साथी बनाएं।

सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने कहा कि या तो योग करो या दवा क्योंकि वर्तमान का खानपान हमारे शरीर के अनुकूल नहीं है। भोजन और पाचन में सामंजस्य योग द्वारा ही होगा। 

महिला पतंजलि योग प्रभारी वंदना बहन ने कहा कि वैसे तो महिलाएं घर गृहस्थी के काम काज करते हुए परोक्ष रूप से योग ही करती हैं किंतु प्रत्यक्ष रूप से योग करने से घर के बच्चे भी सीखते हैं कि कैसे स्वयं को स्वस्थ रखा जाय। 

अन्त में इस सत्र का समापन करते हुए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी जयराम यादव जी ने कहा कि 2014से प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो लौ जलाई है हमे इस लौ को जीवन्त रखने और स्वस्थ रहने के लिए नित्य योग करना होगा।

संचालन कर रहे आयुष चिकित्सक डॉ रंगनाथ शुक्ल ने सर्व समाज को इस भव्य आयोजन का साक्षी बनने की सलाह देते हुए कहा कि इस आयोजन से योग की अवधारणा को सामान्य जन मानस में स्वाभाविक रूप से विकसित कर सकते हैं।

आज के इस सत्र में पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, युवा भारत पतंजलि किसान सेवा समिति, महिला पतंजलि योग समिति, आरोग्य भारती, वियर ए हैण्ड ट्रस्ट, आयुष विभाग, नगर विकास विभाग आदि सरकारी व स्वैच्छिक संस्थानों ने प्रतिभाग किया। 

इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के योग प्रशिक्षकों ने प्राणायाम और योगासनों का प्रदर्शन और क्रमबद्ध अभ्यास कराया। 

आज इस कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी भूपेन्द्र प्रताप सिंह जी, आरोग्य भारती के संरक्षक डॉ एस के शर्मा ,उपाध्यक्ष अमित शुक्ल,  महिला पतंजलि योग समिति प्रभारी वंदना जी, युवा भारत प्रभारी नंदलाल जी, योग प्रशिक्षक गण सपना गुप्ता, किरण, शिल्पा, सुचिता सिंह, सुरभि सिंह, सुभ्रा अग्रवाल,  मान्या अग्रवाल, सुधा व आयुष विभाग से डॉ त्रिभुवन राम, डॉ शशेंद्र सिंह, डॉ ब्रह्मा नन्द जी, अशोक जी, शुभम मिश्र, अजय पांडेय, प्रतीक खंडेलवाल, अनिल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, आकाश, सचिन श्रीवास्तव, राज कुमार गुप्त, अनीता गुप्ता, कमलेश  जी, धीरज उपाध्याय जी, धर्मेंद्र प्रताप सिंह  संरक्षक युवा भारत आदि उपस्थित रहे।