जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने आकाशीय बिजली से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की।

विश्वनाथगंज में डॉ0 अजय सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ग्रामसभा- कसहर निवासी मृतका स्व.आराधना सरोज के घर जाकर शोक व्यक्त किया। रु० 4 लाख सरकारी सहायता के रूप में उनके अकाउंट में पहुंच गया l 
 

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने आकाशीय बिजली से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय 
राज्य संवाददाता 
ग्लोबल भारत न्यूज 

प्रतापगढ़, 20 जुलाई।

विश्वनाथगंज में डॉ0 अजय सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ग्रामसभा- कसहर निवासी मृतका स्व.आराधना सरोज के घर जाकर शोक व्यक्त किया। रु० 4 लाख सरकारी सहायता के रूप में उनके अकाउंट में पहुंच गया l 

उनके साथ लल्लन सिंह, इन्द्रानंद तिवारी, बैजनाथ यादव, असलम खान, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, मृतका के पति शेखर,उसके तीन पुत्र व दो पुत्रियां मौजूद रहे।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ0 नीरज त्रिपाठी द्वारा गठित कमेटी द्वारा मृतकों के परिवारीजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास किया गया, जिसमें कुछ लोगों को सहायता मिल भी चुकी है।

विधानसभा- रामपुर खास के ग्राम सभा- मधुकरपुर निवासी मृतक स्व.राम राज वर्मा के घर राज्यसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता व सांसद मा0 प्रमोद तिवारी जी ने स्वयं जाकर मृतक के परिवारीजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा आर्थिक सहायता भी प्रदान की साथ ही सरकारी सहायता दिलाये जाने का भरोसा भी दिया।
         
इसी तरह विधान सभा- कुंडा में ग्राम सभा- सैफू का पुरवा (हिनाऊँ) निवासी एडवोकेट स्व.पंकज त्रिपाठी पुत्र सूर्य नारायण त्रिपाठी के घर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल गया जिसमें पूर्व प्रदेश सचिव उज्ज्वल शुक्ल, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष करुण पांडेय, लल्लू पाल, माता प्रसाद, राकेश पांडेय, मो0 यूनुस, प्रभाकांत शुक्ल, महानंद उपाध्याय, रज्जन मिश्र आदि शामिल रहे। परिजन विमल त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें सरकारी सहायता प्राप्त हो गयी है।
           
इसी तरह पट्टी विधानसभा में ग्राम सभा विजहरा के अमहरा में श्याम लाल यादव की पत्नी, ग्रामसभा पुरुषोत्तम पुर में पति-पत्नी स्व.सुमन गौतम- स्व.अर्जुन गौतम व ग्राम सभा प्रहारा के मुरारपट्टी में स्व.शेजल पटेल के आकाशीय बिजली से मृत्यु हो जाने पर कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल पट्टी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सुनीता सिंह पटेल के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष पट्टी सुभाष तिवारी व ब्लॉक अध्यक्ष आसपुर देवसरा विवेक पांडेय, लालबहादुर पटेल, दयाशंकर पटेल,पूर्व प्रधान रविन्द्र मौर्य, पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा ने आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजली अर्पित किए l 

प्रतिनिधि मण्डल ने परिवारीजनो को सरकारी सहायता के लिए एसडीएम पट्टी से बात कर दिलाए जाने का भरोसा दिलाए l 

उल्लेखनीय है कि उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मा0 अजय राय (पूर्व मंत्री) के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल विधान सभा वार जनपद के विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मारे गए लोगों के परिवारीजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।