जिला कांग्रेस कमेटी ने सुरेश कुमार सरोज को अनुसूचित जाति विभाग का जिलाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर स्वागत किया।
जिला कांग्रेस कमेटी ने सुरेश कुमार सरोज को अनुसूचित जाति विभाग का जिलाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर स्वागत किया।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़, 22 जुलाई।
इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डा० नीरज त्रिपाठी ने कहा कि इस घोषणा से जनपद में अनुसूचित जाति समाज के लोग कांग्रेस की विचारधारा से जुड़कर कांग्रेस को मजबूत करेंगे।
आज यहां जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय "इंदिरा भवन" पर नवनियुक्त अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज के स्वागत समारोह में अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ0 नीरज त्रिपाठी ने उक्त बातें कहीं।
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष व सांसद मा0 प्रमोद तिवारी व कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता,रामपुर खास की लोकप्रिय विधायक आराधना मिश्रा मोना की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष मा0 अजय राय जी की अनुमति से अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री आलोक प्रसाद जी ने श्री सुरेश कुमार सरोज निवासी- देवकली, पूरे नरसिंह भान को अनुसूचित जाति विभाग का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
इस अवसर पर मौजूद कांग्रेस जनों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी, और आशा व्यक्त की की वे कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
सुरेश कुमार सरोज ने कहा कि वह संगठन को मजबूत करने में कोई कोताही नहीं करेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0 वी0के0 सिंह, नगर अध्यक्ष इरफान अली, कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, राम लवट यादव, सेवादल अध्यक्ष महेंद्र शुक्ल, मो.रियाज, संजय इस्तियाक, राधेश्याम दूबे, सदर ब्लॉक प्रभारी मो.वसीम, रियाज सुलतान, बेलाल, जितेन्द्र कुमार,अख्तर अली आशू, मो.सईद, मो.नौशाद, रमाकांत चौधरी, सुनील सरोज, दीपक बौद्ध, मोहित चौधरी, विवेक गौतम, प्रिंस सरोज, दिव्यांश मौर्या, बंटी गौतम, नमन अली,सलामत अली, मो. शाकिर, शिवम्, पंकज, नितिन, अशोक, नूर आलम, शुभम शुक्ला, सद्दाम अहमद सहित अनेक कांग्रेस जनों ने अपने विचार व्यक्त किये व मौजूद रहे।