प्रतापगढ़- पुलिस और बदमाशों के बीच हुआ मुठभेड़, बदमाश घायल

 
रानीगंज कोतवाली इलाके के चौहर्जन के पास  बदमाश के घेराबंदी के दौरान हुआ मुठभेड़


प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में एक बार फिर से पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुआ जिसमें आत्मरक्षा हेतु पुलिस ने गोली चलाई और बदमाश के पैर में गोली लगी है । घायलवस्था उसे प्रतापगढ़ के जिला मेडिकल कॉलेज लाया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

बताया जा रहा है एक रानीगंज पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर चौहर्जन के पास पहुंचकर लूट मामले में वांछित चल रहे छोटू हरिजन नाम के   बदमाश की घेराबंदी की। इस दौरान बदमाश ने पुलिस के ऊपर फायर छोड़ दिया। जवाबी कार्यवाही  करते हुए पुलिस ने भी बदमाश के ऊपर फायर झोंका जिससे उसके पैर में गोली लग गई और उसे प्रतापगढ़ किस जिला मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है वहीं सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक भी जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां घायल बदमाश से पूछताछ की जा रही है हालांकि मौका पाकर एक बदमाश फरार हो गया।