सांगीपुर में सरयू समाज कल्याण संस्थान के तत्वावधान में एक सौ तीन मरीजों की आंखों का हुआ सफल परीक्षण।

सांगीपुर ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से आयोजित नेत्र शिविर में चयनित सैतालिस मोतियाबिंद मरीजों संस्थान की ओर से निशुल्क आपरेशन मेडिकल टीम द्वारा कराया जाएगा।
 

सांगीपुर में सरयू समाज कल्याण संस्थान के तत्वावधान में एक सौ तीन मरीजों की आंखों का हुआ सफल परीक्षण।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 24 जनवरी।

सांगीपुर ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से आयोजित नेत्र शिविर में चयनित सैतालिस मोतियाबिंद मरीजों संस्थान की ओर से निशुल्क आपरेशन मेडिकल टीम द्वारा कराया जाएगा। 

शिविर का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू व राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। 

प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने कहा कि रामपुरखास के लोगों के सुख दुख में विधायक आराधना मिश्रा मोना की बराबर सकारात्मक सोच इस शिविर का उददेश्य परिलक्षित कर रहा है। 

ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विधायक आराधना मिश्रा मोना के जनसेवा के संकल्पों को इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर से लगातार जरूरतमंदो को मदद की अनुभूति हुआ करती है। 

शिविर में मुंशीगंज अमेठी स्थित इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय के जाने माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. दीप पाठक की अगुवाई में आयी विशेषज्ञ टीम ने रोगियो की आंखो का विधिवत परीक्षण किया। 

मेडिकल टीम में शामिल उमाशंकर मिश्र, प्रियंका सिंह, अंशू ने रोगियों को आंखों की सुरक्षित रखरखाव से जुडे परामर्श सुझाए। 

नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. दीप पाठक ने कहा कि आंखो को समय समय पर साफ रखना चाहिए और किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस होने पर अविलम्ब चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए। 

शिविर में एक सौ तीन मरीजों की आंखो का परीक्षण हुआ। इनमे से चिन्हित सैंतालिस मोतियाबिंद पीडितो के आपरेशन के लिए मेडिकल टीम द्वारा निर्धारित तिथि को इन्हें इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय भेजवाये जाने हेतु क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से निशुल्क संसाधनो के भी प्रबन्ध कराए जाने के संस्थान को निर्देशित किया गया। 

विधायक मोना के द्वारा लालगंज तथा रामपुर संग्रामगढ़ व सांगीपुर में इन स्वास्थ्य शिविरों के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को लोगों ने विधायक की प्रशंसा किया। 

मरीजों को ठण्ड के मौसम में राहत देने के लिए सरयू समाज कल्याण संस्थान द्वारा ब्लाक परिसर तथा गेट पर अलाव के बेहतर प्रबन्धों को लेकर भी बड़ी संख्या मे जुटे मरीजों और उनके साथ आये लोगों ने तारीफ किया।

शिविर के उदघाटन समारोह का संचालन प्रधानाचार्य डा. अमिताभ शुक्ल ने किया। पूर्व प्रमुख दृगपाल यादव ने चिकित्सीय टीम सहित क्षेत्रीय प्रधानों व बीडीसी सद्स्यों तथा अन्य लोगों के प्रति आभार जताया गया। 

शिविर मे लोकगायक अमर बेदर्दी के स्वास्थ्य जागरूकता गीतों की भी समां बंधी दिखी। 

इस मौके पर जिपंस प्रतिनिधि अशोकधर दुबे, प्रधान राजू मिश्र, संजय बघेल, प्रधान मुन्ना सिंह, आशुतोष मिश्र, त्रिभु तिवारी, इं. रमेश शुक्ला, एडीओ पंचायत आद्या प्रसाद दुबे आदि उपस्थित रहे।