लालगंज के खानापट्टी में उर्से अतीकी पर सकूनियत तथा मेल मोहब्बत की मांगी गयी दुआ।

तालीम तथा जरूरतमंदो की मदद के क्षेत्र में मशहूर मौलाना अतीक अहमद की याद में सुबह से देर शाम तक अकीदतमंद मजार शरीफ पर सजदा करते दिखे। 
 

लालगंज के खानापट्टी में उर्से अतीकी पर सकूनियत तथा मेल मोहब्बत की मांगी गयी दुआ।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय 
राज्य संवाददाता 
ग्लोबल भारत न्यूज 

लालगंज, प्रतापगढ़; 15 सितम्बर।

तालीम तथा जरूरतमंदो की मदद के क्षेत्र में मशहूर मौलाना अतीक अहमद की याद में सुबह से देर शाम तक अकीदतमंद मजार शरीफ पर सजदा करते दिखे। 

नगर पंचायत के खानापटटी के मदरसा दारूल उलूम बाबुननवी में शनिवार को अठारहवां उर्से अतीकी का जश्न शानोशौकत में दिखा। 

उर्स की शुरूआत हजरत मौलाना मो. रहमानी मियां की कयादत में अतीक साहब की पाक मजार पर गुलपोशी व चादरपोशी के बीच हुई। 

मुल्क की सलामती तथा मेल मोहब्बत व इंसानी सकूनियत के साथ  कौमी तरक्की के लिए मजार पर लोगों ने दुआ मांगी। 

यहां बडी संख्या में जुटे हिन्दू मुसलमान उर्से अतीकी को लेकर एक दूसरे के गले भी लगे नजर आये। हजरत मौलाना रहमानी मियां ने लोगों से मेल मोहब्बत के रास्ते पर चलते हुए इंसानियत के पैगाम को खूबसूरत बनाये रखने की अपील की। 

उर्स में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने शामिल होते हुए राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से मजार पर चादरपोशी की। 

उर्स में बेलाल रहमानी, जर्रार अहमद कौशाम्बी, हाफिज जाहिद मुम्बई, मो. रेहान कानपुर, आसिफ लखनऊ, मतलूब खॉन, अब्दुल लतीफ खान, नियाज बाबुरी, इरसाद खान, दानिश खान, अहमद रजा, जियाउल खान, हाफिज शोएब खान, सैफ खान, वकार अहमद, गुडडू प्रतापगढ़ी, वसीम खान, आबिद रजा, बाबर खान, हलीम बाबा खान, शकील खान, दिनेश सिंह आदि ने भी अतीक साहब की नेकी को याद किया।