भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राष्ट्रीय महासचिव के निधन पर लोकसभा।

लाल बहादुर तिवारी की अध्यक्षता में एक आकस्मिक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कॉमरेड सीताराम येचुरी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 
 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राष्ट्रीय महासचिव के निधन पर लोकसभा।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय 
राज्य संवाददाता 
ग्लोबल भारत न्यूज 

प्रतापगढ़, 12 सितम्बर।

लाल बहादुर तिवारी की अध्यक्षता में एक आकस्मिक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कॉमरेड सीताराम येचुरी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद, देश के प्रखर विद्वान वामपंथी नेता कामरेड सीताराम येचुरी के निधन पर आज पूरा देश दुखी है।

प्रतापगढ़ सिविल लाइन में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय पर वक्ताओं ने कहा कि कॉमरेड सीताराम येचुरी छात्र जीवन से प्रखर विद्यार्थी थे और देश के मशहूर विश्वविद्यालय जवाहरलाल नेहरू के दो बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। 

कहा कि देश की संसद के उच्च सदन में दो बार सदस्य रहे और उन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद होने का गौरव हासिल हुआ। वह भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के महासचिव के रूप में और वामपंथी दलों के निर्वाचित सर्वमान्य नेता के रूप में जाने जाते थे ।

वक्ताओं ने कहा कि दक्षिण भारतीय होते हुए और तमिलवासी होते हुए भी हिंदी भाषा पर उनकी मजबूत पकड़ थी देश के छात्रों नौजवानों मजदूर किसानों बुद्धिजीवियों कलाकारों सब में उनकी गहरी स्वीकार्यता थी ।उनके निधन से देश का बहुत भारी नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई संभव नहीं है ।

शोक सभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद के सदस्य हेमंत नंदन ओझा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री रामबरन सिंह, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला मंत्री आशुतोष शुक्ल, किसान सभा के मंत्री और  भाकपा के सहायक सचिव निर्भय प्रताप सिंह, किसान सभा के अध्यक्ष और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री परिषद के सदस्य राजमणि पांडे, मनोज कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

सभा में अंत में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।