जे0सी0बी0 द्वारा मनरेगा योजना के तहत तालाब खुदाई कराये जाने की खबर का लोकपाल ने लिया स्वत: संज्ञान।

विकास खण्ड लालगंज की ग्राम पंचायत कोटवा शुकुलपुर में प्रधान द्वारा जे0सी0बी0 से तालाब खुदाई होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई है। उक्त खबरों को लोकपाल मनरेगा समाज शेखर प्राण  ने स्वतः संज्ञान में लिया है।
 

जे0सी0बी0 द्वारा मनरेगा योजना के तहत तालाब खुदाई कराये जाने की खबर का लोकपाल ने लिया स्वत: संज्ञान।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय 
राज्य संवाददाता 
ग्लोबल भारत न्यूज 

प्रतापगढ़, 29 जून।

विकास खण्ड लालगंज की ग्राम पंचायत कोटवा शुकुलपुर में प्रधान द्वारा जे0सी0बी0 से तालाब खुदाई होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई है। उक्त खबरों को लोकपाल मनरेगा समाज शेखर प्राण  ने स्वतः संज्ञान में लिया है।
 
जनपद व जनपद के बाहर प्रकाशित होने वाले कई दैनिक समाचार पत्रों में आज 29 जून 2024 को विकास खण्ड लालगंज के  ग्राम पंचायत कोटवा शुकुलपुर जे0सी0बी0 द्वारा मनरेगा योजना के तहत तालाब खुदाई कराये जाने के आशय की खबर को लोकपाल ने स्वतः में  संज्ञान लिया है। 

लोकपाल मनरेगा ने कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा व खण्ड विकास अधिकारी लालगंज को संयुक्त कार्यक्रम समन्वयक एवं उपायुक्त श्रम रोजगार, मनरेगा प्रतापगढ द्वारा  इस सम्बन्ध में नोटिस पत्रांक : 16/ मनरेगा /2024-25  29 जून 2024  जारी करके अपेक्षा है कि उक्त प्रकरण को शीर्ष प्राथमिकता पर लेते हुए एक सप्ताह के अन्दर 6 जुलाई 2024 तक जांच करके सम्पूर्ण विवरण के साथ आख्या उपलब्ध कराएं, जिससे रिपोर्ट के आधार पर परिवाद दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही सम्पादित हो सकेगी।

लोकपाल मनरेगा समाज शेखर प्राण  ने तहसीलदार लालगंज से अपेक्षा है कि उक्त खबरों में आप द्वारा जांच का भी उल्लेख किया गया है, अस्तु यदि उक्त प्रकरण में कोई जांच की गई है अथवा अपेक्षित है तो उसकी आख्या प्रेषित करें। 

मनरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिलाधिकारी तथा  अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य विकास अधिकारी को भी नोटिस की प्रति आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है।