जम्मू दौरे पर पहुंचे प्रमोद तिवारी ने लोक मंगल की कामना को लेकर रघुनाथ जी के मन्दिर में मत्था टेका।

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने कहा है कि जम्मू कश्मीर को राज्य की बहाली का पीएम मोदी का चुनावी लालीपाप भी चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा का सफाया नही रोक सकेगा। 
 

जम्मू दौरे पर पहुंचे प्रमोद तिवारी ने लोक मंगल की कामना को लेकर रघुनाथ जी के मन्दिर में मत्था टेका।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय 
राज्य संवाददाता 
ग्लोबल भारत न्यूज 

लालगंज प्रतापगढ़, 21 सितम्बर।

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर को राज्य की बहाली का पीएम मोदी का चुनावी लालीपाप भी चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा का सफाया नही रोक सकेगा। 

उन्होनें कहा कि संवेदनशील राज्य जम्मू कश्मीर को केन्द्र शासित बनाने का मोदी सरकार का निर्णय पूरी तरह अदूरदर्शिता भरा हुआ है। 

कांग्रेस स्टार प्रचारक के रूप में जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय चुनावी दौरे के बीच राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा चुनावी फायदे के लिए देश के अंदर ओवैसी का इस्तेमाल किया करती है। 

पीएम के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होनें कहा कि कडवा सच तो यह है कि पाकिस्तान और भाजपा की भाषा एक दूसरे की स्वार्थ सिद्धि की भाषा में दिखा करती है। 

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा के विपरीत चुनावी लाभ मात्र के लिए पाकिस्तान का राग अलापा करते हैं। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि इतिहास गवाह है कि इन्दिरा गांधी ने अपने शौर्य भरे कार्यकाल में पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए इतिहास नहीं बल्कि दुनिया का भूगोल बदल दिया। 

वहीं जम्मू दौरे पर पहुंचे प्रमोद तिवारी ने लोक मंगल की कामना को लेकर रघुनाथ जी के मन्दिर में मत्था टेका। 

उन्होने मन्दिर परिसर में माता बगलामुखी का भी दर्शन पूजन कर राष्ट्रीय समृद्धि की कामना की। देश के प्रसिद्ध रघुनाथ मन्दिर में दर्शन पूजन कर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने जिले की पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम के आध्यात्मिक महिमा का बखान किया। 

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की ओर से यह जानकारी उनके मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने दी है।