प्रतापगढ़-कपड़ा दुकानदार से दिनदहाडे 25 हज़ार की छिनैती, मचा हड़कम्प
रिपोर्ट-----गौरव तिवारी(सांवददाता)
प्रतापगढ़। मांधाता कोतवाली के भगवतगंज बाजार में बाइक सवार बदमाशों द्वारा कपड़ा दुकानदार से ₹25000 छिनैती करने का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस का लाभ कर मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं ।
बताया जा रहा है कि भगवतगंज बाजार में कपड़े राम नरेश पटेल की दुकान खोल रखा है। दो युवक डिस्कवर से रविवार सुबह 11.30 पर आए और दो बनियान और दो चढ्ढी खरीदने के बाद 500 का नोट दुकानदार को दिया। जैसे ही दुकानदार राम नरेश पटेल अपने काउंटर का गल्ले से छुट्टा देने के लिए गल्ला खोला उसमे से करीब ₹25000 हांथ से छीन कर बदमाश मान्धाता की तरफ भाग निकले। शोर मचाने पर गांव के लोग इकट्ठा हुए और मान्धाता कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी गई जिसके बाद मांधाता पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है वही दिन दहाड़े हुई ₹25000 की छिनैती से हड़कम्प मचा हुआ है।