प्रतापगढ़-अचानक लगी आग से  गृहस्थी जलकर राख

सरखेलपुर गांव में लगी आग ,सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों के प्रयास के बाद पाया गया काबू
 

रिपोर्ट--अजीत तिवारी (संवाददाता)

प्रतापगढ़। अज्ञात कारणों के चलते घर के रिहायशी छप्पर में आग लग गई।जिससे घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।इस दौरान घर में रखे अनाज, कपड़े वर्तन,व कागजात जल कर राख हो गया। ग्रामीणों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने तहसील प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी है।

 दिलीपपुर थाना क्षेत्र के सरखेलपुर गांव निवासिनी असीमा पत्नी दीपक सिंह प्राथमिक विद्यालय सरखेलपुर में रसोईया है। शनिवार रात उसके कच्चे मकान के रिहायशी छप्पर में आग लग गई। जिससे उसमें रखा अनाज ,कपड़ा, बर्तन ,व कागजात जलकर राख हो गए हल्ला गुहार पर आसपास के लोगों के पहुंचने पर आग पर किसी तरह काबू पाया गया। ग्राम प्रधान असफाक खां की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल विनोद कुमार तिवारी ने आगजनी में हुए नुकसान के आंकड़े की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को  दी है। विधवा का परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।