Pratapgarh- बेखौफ बदमाशों ने मारी युवक को गोली, गंभीर हालत में लखनऊ के लिए रेफर

ननिहाल आए उत्कर्ष कौशल नाम के युवक को बेखौफ बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से घायल युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।
 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 04 अप्रैल:- बेखौफ बदमाशों ने मारी युवक को गोली, गंभीर हालत में किया गया लखनऊ के लिए रेफर। घटना से इलाके में तनाव। भारी पुलिस बल मौके पर मामले में की जांच पड़ताल में जुटी।

पूरा मामला- मामला लालगंज कोतवाली इलाके के विकास नगर का है जहां ननिहाल आए उत्कर्ष कौशल नाम के युवक को बेखौफ बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से घायल युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया, सूचना पर थानाध्यक्ष के अलावा सीओ लालगंज मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिए हैं। वहीं इस घटना से इलाके में जमकर तनाव है और पुलिस से घटना को पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रही है।