पूजित अक्षत कलशयात्रा निकाली गई।
पूजित अक्षत कलशयात्रा निकाली गई।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़, 1 जनवरी।
श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान समिति खंड सदर के संयोजकत्व में कटरा मेदनीगंज में पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई।
यह यात्रा भगवान राम के आदर्शों के प्रति पूरे समाज में संकल्पित भावना का परिचायक है। यह यात्रा कटरा मेदनीगंज के शिव मंदिर से प्रारंभ होकर कटरा चौराहे होते हुए शीतला धाम मंदिर के बगल से कटरा बस्ती के मध्य से शिव मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।
माताएं बहने सिर पर कलश लिए यात्रा में चल रही थी। रथ पर पूजित अक्षत का विधि विधान से मंत्रोच्चार द्वारा पूजन के पश्चात यात्रा के मध्य में भव्य रथ चल रहा था।
सभी राम भक्त श्री राम जय राम जय जय राम विजय मंत्र के द्वारा उद्घोष करते हुए चल रहे थे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ जिले के जिला कार्यवाह हेमंत , सुभाष जी,विश्व हिंदू परिषद के जिला संगठन मंत्री चंदन, विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री रजनीश जी,सहसंयोजक प्रभा शंकर पांडेय, जिला संयोजक राजन जी ,सदर खंड के खंड कार्यवाह रवि जी, जयंत जी, प्रभात मिश्रा, जी खंड संघ चालक कृष्ण देव जी, अजय जी ,अनुराग जी,के के गुप्ता ,मनीष सिद्धांत ,आशीष ,सूर्य प्रकाश ,सूरज, संजय ,अभिनव, एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं साधु संत उपस्थित रहे।