राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह समेत 13 को किया गया हाउस अरेस्ट,जाने क्या है वजह
ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
प्रतापगढ, 29 जुलाई। कुंडा के राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह 13 लोगों को किया गया हाउस अरेस्ट, मोहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन सभी को शनिवार रात 9:00 बजे तक अपने घरों में रहने का निर्देश दिया है।
बता दे कुंडा के शेखपुर आशिक गांव का मोहर्रम पिछले 8 वर्षों से चर्चित है ।किसी तरीके से विवाद से बचने और मोहर्रम के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने को एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने भदरी नरेश राजा उदय प्रताप सिंह समेत कुल 13 लोगों को एक बार फिर से हाउस अरेस्ट किया है । जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह के साथ अधिवक्ता हनुमान प्रसाद पांडे, केसरी नंदन पांडे, विहिप बजरंग दल नेता जुगनू विश्वकर्मा ,मोहनलाल ,गया प्रसाद प्रजापति, जमुना प्रसाद मौर्य, जितेंद्र कुमार ,आनंदपाल, रमाशंकर मिश्रा, भवानी विश्वकर्मा, रवि सिंह निर्भय सिंह को शुक्रवार की रात 9 बजे से लेकर शनिवार की रात 9:00 बजे तक हाउस अरेस्ट किया गया। इन सभी के घरों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई। हाउस अरेस्ट किये गए सभी लोगों को निर्देश दिया गया है कि पाबंदी के समय तक वह अपने घरों में कैद रहेंगे। और किसी तरह के कार्यक्रम के आयोजन में नहीं शामिल होंगे