सरकार का कानून व्यवस्था से कोई वास्ता नहीं है, यूपी में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं- प्रमोद तिवारी

यूपी में अपराध बढ़ा है और योगी सरकार पूरी तरीके से इसे रोकने में विफल साबित हो रही है। उन्होंने आगे कहा कुछ दिन पूर्व ही लखनऊ के अधिवक्ताओं ने सुरक्षा की मांग की थी लेकिन सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसका नतीजा है कि यूपी में अपराधी बेखौफ हैं।
 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 07 जून:- लखनऊ के कोर्ट में हुई गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या के बाद प्रतापगढ़ पहुंचे कांग्रेस राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने साधा योगी सरकार पर निशाना, कहा सरकार का कानून व्यवस्था से कोई वास्ता नहीं है और यह हत्या दर्शाती है की यूपी में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है या फिर सरकार के इशारे पर इस तरीके की हत्या की जा रही हैं। उन्होंने आगे कहा यूपी में अपराध बढ़ा है और योगी सरकार पूरी तरीके से इसे रोकने में विफल साबित हो रही है। उन्होंने आगे कहा कुछ दिन पूर्व ही लखनऊ के अधिवक्ताओं ने सुरक्षा की मांग की थी लेकिन सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसका नतीजा है कि यूपी में अपराधी बेखौफ हैं और सड़क से लेकर कोर्ट तक अब कोई भी सुरक्षित नहीं रह गया है।