प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना क्षेत्र के चोरी की 02 मोटर साइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 29 अगस्त:- थाना मानिकपुर के उ०नि० प्रभात कुमार सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०सं० 230/23 धारा 379 भादवि से संबंधित 01 अभियुक्त विपिन पटेल पुत्र स्व० रामनाथ पटेल निवासी संग्रामगढ़ थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ तथा मु०अ०सं० 230/23 धारा 379 भादवि से संबंधित 01 अभियुक्त शिवम मिश्रा पुत्र जनार्दन मिश्र निवासी नरई मिश्रन का पुरवा थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के शाहबाद गंगाघाट के पास से गिरफ्तार किया गया। जबकि मौके पर से 01 व्यक्ति भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर भाग निकला तथा अभियुक्तगण के पास से उपरोक्त अभियोगों से संबंधित चोरी की 02 मोटर साइकिल बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया- पूछताछ में गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों ने बताया गया कि मौके जो व्यक्ति भाग निकल वह मोटर साइकिल का मिस्त्री आकाश पटेल पुत्र प्रमोद कुमार पटेल ग्राम तिरक्षा पिन थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ है, बरामद दोनों मोटर साइकिल चोरी की हैं जो हम तीनों ने मिलकर चुराये थे जिसके नम्बर प्लेट को बदल दिये गये थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम
01- विपिन पटेल पुत्र स्व० रामनाथ पटेल निवासी संग्रामगढ़, थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़।
02- शिवम मिश्रा पुत्र जनार्दन मिश्र निवासी नरई मिश्रन का पुरवा थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़।