जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया आचार्य बाल कृष्ण का जन्मदिवस।।

 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

रिपोर्ट- विकास पाण्डेय संवाददाता

प्रतापगढ़:- पतंजलि योग समिति स्थानीय संगठन ने आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बाल कृष्ण का जन्मदिन जड़ी बूटी दिवस के रूप में आज वरिष्ठ योग शिक्षक श्याम नारायण सिंह ‘गार्ड साहब’ के पूर्वी सहोदरपुर स्थित योग कक्षा में मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित योगी साधक भाई बहनों को हमारे आस-पास मौजूद औषधियों के उपयोग एवं उनके फायदे के बारे में वरिष्ठ योग शिक्षक दिनेश गुरु जी ने सभी को जानकारी दी। पतंजलि प्रभारी गोविद प्रसाद ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए योग एवं आयुर्वेद के बारे में विश्व मे भारत के बढ़ते सम्मान को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ जिला पतंजलि वितरक ओम प्रकाश के साथ मिलकर सबको नीम, गिलोय, पथरचट्टा, तुलसी, चिचिड़ा आदि के पौधे वितरित किये एवं उसके उपयोग के बारे में लोगों को बताया। जिला मुख्यालय के साथ ही तहसील रानीगंज में भी योग शिक्षक दीपक गुप्ता ने भी अपनी योग कक्षा में जड़ी बूटी दिवस मनाने के साथ लोगों को आयुर्वेदिक काढा बनाना एवं उसके फायदे के बारे में बताया। रानीगंज तहसील के साथ ही पट्टी, कुंडा एवं लालगंज में भारत स्वाभिमान तहसील प्रभारी तपस कुमार विश्वास व स्थानीय तहसील संगठन द्वारा जड़ी बूटी दिवस मनाकर आचार्य बालकृष्ण के दीर्घायु होने की कामना की गई।