गोंडा में कर्नलगंज मार्ग पर ओवरटेकिंग के दौरान बस की खिड़की से झांक रहे युवक की गला कटने से मौत।

मृतक की पहचान मिकई निवासी कलुवापुर बढ़ईपुरवा थाना रानीपुर जिला बहराइच के रूप में हुई। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है, लेकिन चालक फरार होने में सफल हो गया।
 
गोंडा में कर्नलगंज मार्ग पर ओवरटेकिंग के दौरान बस की खिड़की से झांक रहे युवक की गला कटने से मौत।

डाo शक्ति कुमार पाण्डेय
विशेष संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 23 मई।

गोंडा में आर्यनगर -कर्नलगंज मार्ग पर कौड़िया थाना क्षेत्र के शुक्ल कौड़िया गांव के पास बस की खिड़की से झांक रहे युवक की गला कटने से मौत हो गई।

मृतक की पहचान मिकई निवासी कलुवापुर बढ़ईपुरवा थाना रानीपुर जिला बहराइच के रूप में की गई है।

पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है, लेकिन चालक फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने मृतक के परिवारजन को सूचना दे दी है।

प्राप्त सूचना के अनुसार कौड़िया थाना क्षेत्र के बेलवाभान गांव से बरातियों को वापस लेकर बस बहराइच जा रही थी।

आर्यनगर – कर्नलगंज मार्ग पर कौड़िया थाना क्षेत्र के शुक्ल कौड़िया गांव के पास बस में बैठा एक व्यक्ति खिड़की से बाहर अपनी गर्दन को निकाले हुए था।

एक जगह ओवरटेकिंग के दौरान बस सड़क किनारे लगे हुए बिजली के एक पोल से रगड़ते हुई निकली। इससे उस व्यक्ति का गला कट गया। यह घटना होने के बाद बस चालक मौका देखकर भाग गया।

मृतक की पहचान मिकई निवासी कलुवापुर बढ़ईपुरवा थाना रानीपुर जिला बहराइच के रूप में की गई है।

पुलिस ने बताया कि बस को कब्जे में लिया गया है। मृतक के पिता हकीम की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा करके जांच की जा रही है।