सावधान: अगर आप भी करते हैं इयरफोन का उपयोग तो ये खबर आपके लिए है जरूरी।

 
सावधान: अगर आप भी करते हैं इयरफोन का उपयोग तो ये खबर आपके लिए है जरूरी।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

मोबाइल पर बात करना जो या मनपसन्द गाने सुनना ऐसे में इयरफोन का उपयोग आम है। लेकिन क्या आप जानते हैं लगातार इयरफोन का उपयोग आपके लिए कितना खरनाक है अगर नही तो आइए जानते हैं इयरफोन से होने वाली समस्याओं के बारे में। एयरफोन का उपयोग से आप बहरेपन के शिकार हो सकते हैं इसके साथ ही इंफेक्शन होने की संभावना बहुत ज्यादा रहती है। यदि आप किसी का इयरफोन उपयोग करते हैं तो उसके पहले सेनेटाइजर से सेनेटाइज करना न भूलें। लगातार ईयर फोन के प्रयोग से हमारी सुनने की क्षमता प्रभावित होती है। कान के पर्दे बाइब्रेट होते हैं। जिससे सुनने की क्षमता 40 से 50 डेसिबल तक कम हो जाती है। दूर की आवाज़ें सुनने में समस्याएं होने लगती हैं जो आगे जाकर आदमी बहरे पन का शिकार हो जाता है। अधिकतर इयरफोन हाई डेसिबल वेव्स होते हैं जिसके ज्यादातर प्रयोग से आप हमेशा के लिए अपनी सुनने की क्षमता खो सकते हैं। तेज में गाना सुनने से मानसिक रोग, हृदय रोग और कैसंर जैसी जानलेवा बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। इन गम्भीर समस्याओं से बचने के लिए जितना संभव हो इयरफोन का प्रयोग करने से बचें।