अभिनेता सुशांत सिंह की मौत की जांच करेगी सीबीआई, कोर्ट ने दिया आदेश।

 
ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह की मौत की जांच करेगी सीबीआई, कोर्ट ने दिया आदेश।

सुशांत सिंह की हुई संदिग्ध मौत के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई जांच का आदेश दिया है ।

जस्टिस हृषिकेश राय की एकल जज पीठ फैसला ने फैसला सुनाते हुए सीबीआई जांच का आदेश दिया और बिहार में दर्ज एफआईआर को सही ठहराया है इसके अलावा मुंबई पुलिस को सीबीआई का पूरा सहयोग करने का निर्देश भी दिया है ।

सुशांत सिंह राजपूत केस की हुई संदिग्ध मौत को लेकर लंबे समय से उनके परिवार और चाहने वाले लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे जिसकी सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट ने करते हुए सीबीआई जांच का आदेश दिया है।

कोर्ट ने  मुंबई पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि मुंबई पुलिस इस मामले में जांच नही बल्कि सिर्फ पूछताछ की थी.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस फैसले के बाद रिव्यू पिटिशन डालने पर भी सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है ।

सुप्रीम कोर्ट ने आज  महज़ 3 मिनट में अपना फैसला सुनाया और सभी सवालों पर सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं कोर्ट ने यह भी साफ कर दिया है कि सुशांत सिंह से जुड़े सभी दस्तावेजों को सीबीआई को सौंप दी जाए