प्रमोद तिवारी ने राफेल खरीद में घोटाले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग किया।

सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री से कहा है कि अब जब स्वयं भाजपा भी युद्धक विमान की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है तो सर्वदलीय मांग को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी मे सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए।
 
प्रमोद तिवारी ने राफेल खरीद में घोटाले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग किया।

 

प्रमोद तिवारी ने राफेल खरीद में घोटाले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग किया।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 10 सितम्बर।

सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री से कहा है कि अब जब स्वयं भाजपा भी युद्धक विमान की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है तो सर्वदलीय मांग को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी मे सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए।

केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य एवं आउटरीच एण्ड कोआर्डिनेशन कमेटी के यूपी प्रभारी प्रमोद तिवारी ने राफेल युद्धक विमान की खरीद में बडे घोटाले का आरोप लगाते हुए पीएम से इस भ्रष्टाचार संयुक्त संसदीय समिति के माध्यम से भी जांच कराये जाने की मांग की है।

प्रमोद तिवारी गत दिवस विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। वार्ता में प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राफेल युद्धक विमान घोटाले में सीधा आरोप लगाया था कि पांच सौ छब्बीस करोड़ रूपये के प्रति राफेल विमान को सोलह सौ सत्तर करोड़ रूपये प्रति विमान की दर से खरीदा गया था। उन्होनें कहा कि भाजपा ने भी यह मान लिया है कि राफेल युद्धक विमान खरीद मे भ्रष्टाचार हुआ है।

प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार स सवाल किया कि जब सत्तारूढ दल भी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुडे इस संवेदनशील घोटाले मे भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहा है तो इसकी जांच कराने मे अब क्या हिचक है।

तिवारी ने फ्रांस की खोजी पत्रिका ‘मीडिया पार्ट’ द्वारा फ्रांसीसी विमान निर्माता कंपनी दसॉल्ट एवीएशन को राफेल सौदा हासिल करने के लिए भारत को एक बहुत बडी रकम रिश्वत में दिये जाने का लगाया गया है।

उन्होंने केंद्र से यह भी सवाल उठाया कि जब इस डील मे सरकारी उपक्रम एचएएल को अनुभव के नाते हक था तो मोदी सरकार ने एचएएल की जगह गैरअनुभवी अनिल अंबानी को इस सौदे को तैयार करने का अधिकार क्यों दिया।

सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने राफेल युद्धक विमान के साथ उसकी तकनीकी के भी भारत में स्थानांतरण न होने को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने संविदा से हटकर एचएएल को किनारे करते हुए वायुसेना विरोधी यह फैसला आखिर क्यों लिया।

प्रमोद तिवारी ने धान क्रय केन्द्रों के बारे में कहा कि किसानों से सीधे धान न खरीद कर बिचौलियों के माध्यम से धान की खरीद हो रही है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी कम कीमत मे किसानों से धान की खरीद हो ही रही है, वहीं क्रय केन्द्रों पर अव्यवस्था है।

प्रमोद तिवारी देउम के नौवानार गांव में साहित्यकार केसरीनंदन शुक्ल के संयोजन में आयोजित श्रीमदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ में शामिल हुए।

उन्होेंने सेमरा, अठेहा, दलापटटी, सिलौधी, अमावां, लालगंज मे भी लोगों से मुलाकात कर विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा संचालित कराये जा रहे विकास कार्यो की प्रगति का भी जायजा लिया।

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, रिंकू परिहार, लल्लन सिंह, सुधाकर पाण्डेय, पवन शुक्ल, रामबोध शुक्ल, त्रिभु तिवारी, पप्पू तिवारी, दृगपाल यादव, छोटे लाल सरोज, दयाराम वर्मा, केडी मिश्र, श्रीकांत मिश्र, भूपेन्द्र तिवारी काजू, रामू मिश्र, ओम पाण्डेय, अंशुमान तिवारी, अजय द्विवेदी, आदित्य तिवारी, लवकुश मिश्र, शास्त्री सौरभ त्रिपाठी आदि रहे।