क्रिकेट: टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम का शानदार आगाज़, अभ्यास मैच में पहले इंग्लैंड फिर कंगारूओं को 9 विकेट से रौंदकर दर्ज की धमाकेदार जीत।

 
क्रिकेट: टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम का शानदार आगाज़, अभ्यास मैच में पहले इंग्लैंड फिर कंगारूओं को 9 विकेट से रौंदकर दर्ज की धमाकेदार जीत।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट: विकास पाण्डेय संवाददाता

भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्डकप में शानदार आगाज़ करते हुए अभी तक खेले गए अपने दोनों अभ्यास मैच जीतकर विश्वकप पर कब्जा करने की दावेदारी को और मजबूत कर दिया है। केएल राहुल और ईशान किशन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पहले मैच में एक ओवर शेष रहते 189 रन बनाकर इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। केएल राहुल ने 24 गेंदों में 51 व ईशान किशन ने 46 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए थे। वहीं आज खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदकर शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे कंगारुओं की शुरुआत खराब रही। 11 रनों पर 3 विकेट गिरने के बाद कंगारुओं को सम्भलने का मौका नही मिला और अंततः 5 विकेट गंवाकर कंगारुओं ने भारतीय टीम को 152 रनों के लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। 68 रन पर भारत को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा। उन्होंने 31 गेंदों पर 39 रनों के योगदान दिया। उसके बाद रोहित शर्मा ने शानदार 41 गेंदों पर 60 रन बनाकर रिटायरहर्ट हुए। फिर सूर्यकुमार यादव व हार्दिक पंड्या ने पारी को संभाला और 17.5 ओवरों में 153 रन बनाकर धमाकेदार जीत दर्ज की।