प्रतापगढ़: तीन कुंतल गांजा व दो अवैध तमंचे सहित दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।

 
प्रतापगढ़: तीन कुंतल गांजा व दो अवैध तमंचे सहित दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट: गौरव तिवारी संवाददाता

लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम खड़कपुर लोनी नदी पुल के पास पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से पुलिस को एक टाटा अल्ट्रा ट्रक से 301.6 किलोग्राम गांजा एवं 12 बोर का दो अवैध तमंचा व चार कारतूस बरामद हुआ है। ट्रक से बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्त पंजाब के कपूरथला के रहने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिम के कुशल निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र व क्षेत्राधिकारी लालगंज जगमोहन सिंह के पर्यवेक्षक में बीती रात थाना लालगंज पुलिस व जनपद की स्वाट टीम द्वारा मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर खरगरपुर लोनी नदी पुल के पास एक ट्रक को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें बैठे दो व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया जाने लगा। जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हम लोग अपनी गाड़ी पर विशाखापट्टनम से एशियन पेंट लादकर लुधियाना जा रहे थे ट्रांसपोर्ट से बाहर निकलने पर हमें एक व्यक्ति द्वारा लगभग 3 कुंतल गांजा लुधियाना ले जाने के लिए ₹80000 किराया ₹32000 का डीजल दिया जा रहा था जो कि निर्धारित किराए से काफी ज्यादा था पैसों के लिए हम लोगों ने गाड़ी में लदे एशियन पेंट के बीच-बीच में गांजा लाद लिया उस व्यक्ति ने हमें बताया था कि गाड़ी प्रतापगढ़ के रास्ते होते हुए रायबरेली ले जानी है और प्रतापगढ़ की सीमा पर एक व्यक्ति मिलेगा जिसको को गांजा देना था। इसके पहले कि हम अपने मकसद में कामयाब हो पाते पुलिस द्वारा हम लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में स्थानीय थाना पर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।