प्रतापगढ़: नर्सिंग होम की लापरवाही से प्रसूता की मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर काटा हंगामा।

 
प्रतापगढ़: नर्सिंग होम की लापरवाही से प्रसूता की मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर काटा हंगामा।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

रिपोर्ट: गौरव तिवारी संवाददाता

प्रतापगढ़, 28 अगस्त:- एक बार फिर से नर्सिंग होम संचालकों की मनमानी और वसूली के चलते एक प्रसूता की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। शव को सड़क पर रखकर घंटो जाम लगा दिया। आनन-फानन में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया जा सका।

पूरा मामला:- मामला सिविल लाइन इलाके के राज गंगा नर्सिंग होम का है जहां दरछुट गांव की रहने वाली नवविवाहिता पूजा मौर्य का प्रसव कराने के लिए आज उनके परिजन राज गंगा नर्सिग होम ले आए थे। आरोप है कि डॉक्टरों ने नॉर्मल डिलीवरी की बात करके उन्हें एडमिट कर लिया लेकिन उनकी लापरवाही की वजह से जब पूजा मौर्य की जान चली गई तो आनन-फानन में उसे प्रयागराज के लिए रेफर करने लगे। जिसके बाद तुरन्त एंबुलेंस बुलाई गई और शव को उस में रखकर प्रयागराज के लिए रवाना किया जाने लगा । जब परिजनों ने हालत देखी तो पूजा मौर्य की मौत हो चुकी थी जिसके बाद परिजन हंगामा करना शुरू कर दिया।शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जिसकी जानकारी होने के बाद प्रतापगढ़ सदर एसडीएम के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटाया जा सका। वहीं बवाल को देखते हुए नर्सिंग होम संचालक अपना चेंबर छोड़कर फरार हो गए। अब पूरे मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई करने की बात कह रही है।।