प्रतापगढ़: लोहंगपुर स्थित कालिकन मंदिर से घण्टे चोरी।
ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट : विकास पाण्डेय संवाददाता
सदर तहसील के अंतर्गत लोहंगपुर गांव के पूर्वी छोर पर अतिप्राचीन काली माता का मंदिर स्थित है। गांव सहित आस-पास के दूसरे गांवों के लोग आकर मन्दिर में पूजा अर्चना करते है। नवरात्र के दौरान यहां काफी संख्या में दर्शनार्थी आते हैं। बीती रात चोरों ने मन्दिर को निशाना बनाकर मन्दिर में बंधी छोटी घंटियों को छोड़कर सारे घण्टे खोल ले गए। दैनिक की तरह जब कुलदीप पाण्डेय मन्दिर की साफ-सफाई करने पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। वैसे ये कोई पहली बार नही है जब इस मन्दिर में इस तरह की वारदात हुई है। इसके पहले भी कई बार चोरों ने मन्दिर के घंटियों सहित प्रतिमा के मुकुट तक पर हाथ साफ कर दिया है। बीती रात हुई इस वारदात को लेकर ग्रामीणों में रोष है। उनका कहना है कि ग्राम सभा में ही घूम रहे असामाजिक तत्वों के द्वारा ही इस तरह की घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा है।
कुछ दिन पूर्व टावर में लगे सोलर पैनल और केबल चुरा गए थे चोर जो अब तक नही हो सका बरामद।
राष्ट्रीय राजमार्ग 931 के किनारे प्राथमिक विद्यालय लोहंगपुर के बगल लगा जिओ का मोबाइल टावर कई दिनों तक बन्द पड़ा था। जिसके चलते उपभोक्ताओं के मोबाइल खिलौना बनकर रह गए थे। नेटवर्क न होने से उपभोक्ताओं को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। कुछ दिनों पहले अराजक तत्त्वों द्वारा मोबाइल टावर की केबल काटकर उठा ले जाने के कारण टावर बन्द पड़ा था। ये कोई पहली बार नही है अभी कुछ महीने पहले टावर में लगे सोलर पैनल में से तीन पैनल को भी अराजक तत्वों द्वारा गायब कर दिया था जो अब तक नही लग पाया है। मोबाइल टावर की वजह से हजारों मोबाइल धारकों को नेटवर्क की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है।