चंदौली -पुलिस मुठभेड़ के 25 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार

 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट-राम कुमार जायसवाल(संवाददाता)

3 जुलाई, चंदौली।

खबर यूपी के चंदौली से हैं यहां बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस टीम और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई । जिसमें पुलिस की गोली लगने से ₹25000 का इनामी बदमाश घायल हो गया।जिसको जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। दो गोली पुलिस की जीप में लगी जिसमें मुगलसराय कोतवाल शिवानंद मिश्रा और उनके हमराही पुलिस कर्मी बाल बाल बचे। बदमाश की शिनाख्त राज नारायण यादव उर्फ राज के रूप में हुई। बदमाश के पास से एक पिस्टल सहित जिंदा कारतूस व खोखा भी बरामद हुआ है। आरोपी पर वाराणसी जिले में ही एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है । देर रात पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सपा कार्यालय के पास बाइक से दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा दोनो को रोका गया तो बदमाश पुलिस टीम को चकमा देकर भागने लगे। मुग़लसराय व अलीनगर पुलिस टीम द्वारा जब बदमाशों का पीछा किया गया तो अलीनगर थाना क्षेत्र के मानसरोवर तालाब के पास बाइक पर पीछे बैठे बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया जिसमें बाइक पर पीछे बैठे बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी और वह गिर गया। इस दौरान बाइक चला रहा बदमाश बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। मौके पर पुलिस टीम जब पहुंची तो बदमाश लहूलुहान पड़ा हुआ था। तत्काल पुलिस ने बदमाश को अस्पताल भेजवाया। जहां से उसको जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन जिला अस्पताल में उसकी स्थिति बिगड़ती देख डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर सीओ सदर अपर पुलिस अधीक्षक पहुंचे। मौके का निरीक्षण कर पुलिस टीम से बदमाश के बारे में जानकारी ली अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की घायल बदमाश राज नारायण यादव उर्फ राज है । एसएसपी वाराणसी द्वारा बदमाश के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था । बदमाश के ऊपर वाराणसी सहित आसपास के जिलों में 2 दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी चौक थाना क्षेत्र के बड़ी पियरी का निवासी है। फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और उसकी खोजबीन जारी है।