पूर्व ट्यूशन शिक्षक द्वारा बच्चे का अपहरण। सात लाख की फिरौती नहीं मिलने पर हत्या।

पुलिस ने दोनों आरोपियों शिवम कुमार श्रीवास्तव व आकाश को खोज निकाला और गिरफ्तार करके मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है।
पूर्व ट्यूशन शिक्षक द्वारा बच्चे का अपहरण। सात लाख की फिरौती नहीं मिलने पर हत्या।

डा. एस. के. पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 3 जनवरी।
पूर्व ट्यूशन शिक्षक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मासूम छात्र का अपहरण किया और सात लाख की फिरौती नहीं मिलने पर बच्चे को मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने बताया कि जौनपुर के शाहगंज कोतवाली के पैथोलॉजी संचालक दीपचंद यादव का 7 वर्षीय बेटा अभिषेक सुबह नित्य की भांति करीब 10 बजे अपने घर से कुछ ही दूरी पर ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला।

रास्ते में बच्चे को ट्यूशन पढ़ाने वाला एक पूर्व शिक्षक मिला, जो आईटीआई का छात्र भी है। पूर्व शिक्षक का एक दोस्त भी साथ में था। उसने ट्यूशन जाते समय ही बाइक पर अभिषेक को बैठा लिया। अभिषेक उसको पहचानता था इसलिए उसकी गाड़ी पर बैठ गया।

अपहरणकर्ता अभिषेक को लेकर जमुनिया की पानी टँकी के पास गये, और अभिषेक के पिता को फोन करके सात लाख रुपए की फिरौती मांगी। लेकिन परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। निराश होकर अपहरणकर्ताओं ने मफलर से गला घोंट कर मासूम अभिषेक को मौत की नींद सुला दिया।

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों शिवम कुमार श्रीवास्तव व आकाश को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जौनपुर पुलिस द्वारा मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।