परिजनों ने क्रूरता की सारी हदें की पार ऑनर किलिंग में किशोरी की हत्या, पिता और भाई को पुलिस ने भेजा जेल

बाप और भाई को से पुलिस कर रही पूछताछ, गांव के तीन अन्य युवकों से भी की जा रही पूछताछ।
 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

रिपोर्ट:- अजीत तिवारी संवाददाता

प्रतापगढ़:- रखहा प्रेमी से मिल कर लौटी किशोरी को उसके पिता और भाई ने लाठी-डंडे से पीटकर किशोरी को अधमरा कर दिया किशोरी के ऊपर दबाव बनाकर जबरन वीडियो में यह कहलवाया की गांव के कल्याण यादव अगवा करके दुष्कर्म करने के बाद पीटकर उसे घर के पास झाड़ियों में फेंक दिया लेकिन वीडियो में किशोरी के पिता और भाई द्वारा जबरन बुलवाने की बात संदिग्ध लगने लगी पुलिस इसी मामले में तह तक जाने के बाद ऑनर किलिंग का मामला सामने आने लगा घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी पट्टी रमेश चंद थाना प्रभारी विपिन कुमार मैं फोर्स के साथ चौपाई गांव पहुंचे पिटाई में प्रयुक्त लाठी और डंडे को बरामद करते हुए मामले की जानकारी आसपास के लोगों से करके किशोरी के पिता द्वारा आरोप लगाए गए कल्याण यादव के एक भाई सहित दो अन्य युवकों को हिरासत में लेकर थाने चली गई। कंधई थाना क्षेत्र के चौपाई गांव में सोमवार की रात 11:00 बजे के करीब घर से समझ के लिए निकली किशोरी सुबह भोर में 5:00 बजे के करीब घर पहुंची घर पहुंचने पर किशोरी के परिजनों ने पूछताछ शुरू की तो मामला बिगड़ गया और किशोरी को लाठी-डंडे सिर पीट कर अधमरा कर दिया घटना की जानकारी किशोरी के परिजनों ने 112 डायल को दी मौके पर पहुंची 112 डायल पुलिस ने किशोरी को थाने ले जाने की बात कर कर वापस चली गई। किशोरी को परिजन मोटरसाइकिल से कंधई थाना लेकर जा रहे थे बीच रास्ते में ही किशोरी बाइक से गिरकर जिंदगी और मौत के बीच लगने लगी लोगों के कहने पर उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां हालत नाजुक होने पर उसे जिला 5 रिफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया किशोरी की मृत्यु की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन-फानन में कंधई पुलिस क्षेत्राधिकारी पट्टी जिला अस्पताल पहुंचकर उसके पिता से घटना के बाबत जानकारी इकट्ठा करनी शुरू की पूछने के दौरान किशोरी के पिता की बातों में कई तरह के सवाल खड़े कर दिए। पुलिस ऑनर किलिंग का मामला समझते हुए किशोरी के पिता और उसके भाई को हिरासत में लेकर थाने चली गई किशोरी का पोस्टमार्टम करा कर शव घर के अन्य सदस्यों को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़े:- जाने कौन थी दुर्गा भाभी और कैसे उनका नाम महान क्रन्तिकारियो के नाम पर अमर हो गया।

किशोरी का गांव के एक युवक से था प्रेम:- कंधई थाना क्षेत्र के चौपाई गांव में 3 दिन पूर्व ऑनर किलिंग में उषा मौर्या 16 वर्ष पुत्री सूर्यमणि मौर्य का प्रेम प्रसंग का मामला गांव के ही कल्याण यादव के साथ चल रहा था ग्रामीणों की बातों पर यकीन करें तो 1 सप्ताह पूर्व उषा मौर्य अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी वापस आने के बाद परिजनों ने उस दौरान उसे मारा पीटा था लेकिन 2 दिनों के बाद वह रात में अपने प्रेमी से मिलने के लिए घर से निकल कर कुछ ही दूर कर चली गई थी, जिसमें परिजनों ने शौच करने की बात कहीं और आरोप लगाया कि प्रेमी कल्याण यादव ने बलात्कार करके उषा को अधमरा करके जंगल में फेंक दिया घटना की तहकीकात पुलिस द्वारा किए जाने पर मामला दूसरा मोड़ लेने लगा। जिला अस्पताल पहुंचने पर उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले इससे साफ हो गया कि उषा मौर्या की पिटाई के साथ-साथ थाने ले जाते वक्त नाक और मुंह दबाकर मारने की कोशिश की गई दीवानगंज चौकी के पास जब वह गिर पड़ी तो उसकी सांसे रुक-रुक कर चल रही थी। उषा मौर्य रास्ते में पानी मांगती रह गई लेकिन परिजनों ने उसे पानी तक नहीं दिया। पिटाई से उसकी हालत खराब हो चुकी थी, जिस जगह हुआ बेहोश होकर गिरी थी लोगों ने उसे पानी पिलाया परिजनों पर दबाव बनाकर अस्पताल भिजवाया गया। परिजनों द्वारा क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उषा की मौत दम घुटने से बताई गई सीमेन जांच के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद बलात्कार हुआ है या नहीं इसकी पुष्टि हो पाएगी। उषा मौर्या का पिता सूर्यमणि वीडियो में कई तरह के बयान दिए लेकिन पुलिस के गले नहीं उतरी जिस घंटे लाठी से किशोरी की पिटाई की गई थी पुलिस उसी दौरान ऑनर किलिंग का मामला समझ गई थी। उषा के पिता सूर्यमणि और उसके भाई को पुलिस जिला अस्पताल में ही अपने हिरासत में ले लिया खबर लिखे जाने तक फिलहाल अभी कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है ऑनर किलिंग के मामले को देखते हुए पुलिस अपनी तरफ से हत्या का मुकदमा दर्ज कर सकती है लेकिन उषा के परिजनों द्वारा किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गई है। घटना को लेकर गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है साथ ही साथ गांव में इस घटना को लेकर तमाम तरह की चर्चा हो रही है।