उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में थाने के अंदर व पुलिस अभिरक्षा के दौरान रात में फरसे से हुवा हमला, इलाज के दौरान मौत।

 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

घर पर भाई से आपसी विवाद कर बच गया मिठाई लाल, लेकिन पुलिस अभिरक्षा में थाने के अंदर हमले में इलाज के दौरान गयी जान

प्रतापगढ़:- प्रतापगढ़ जनपद के थाने में भी अब सुरक्षित नही, योगी सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद प्रतापगढ़ जनपद में खाकी का इकबाल बुलंद नही हो रहा है,आये दिन हत्या, मार पीट, लूट जैसी घटनाएं सामने आ रही है,जहाँ अपराध अपने शीर्ष पर है तो वही अब थाने में बंद आरोपी भी सुरक्षित नही है, ताजा मामला प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाने में बन्द मिठाई लाल का है, जहाँ मिठाई लाल पर बीती रात थाने के अंदर फावड़े से हमला हुवा और हमले की वजह से पेट मे गहरा घाव हो गया। हमले की जानकारी मिलते ही आनन फानन में पुलिस ने घायल को भेजा जिला अस्पताल, गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्रतापगढ़ से किया प्रयागराज रेफर। दरअसल यूपी112 ने मिठाईलाल को आपसी विवाद के बाद थाने में किया था दाखिल, हमलावर को पुलिस बता रही है मनोरोगी, हमलावर को यूपी112 ने ही दाखिल किया था थाने में। मिठाईलाल रानीगंज थाने के आमापुर बेर्रा का है रहने वाला भाई से विवाद में पहुची यूपी112 ने हिरासत में लेकर दाखिल किया था थाने में रानीगंज थाने की घटना।

मामले में एसपी प्रतापगढ़ का बयान

घटना की जनकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने रानीगंज थाने में आरोपी पर हमले के मामले को कप्तान ने जहाँ सीओ रानीगंज, इंस्पेक्टर रानीगंज के शिथिल पर्यवेक्षण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी को सौंपी, तो वही कांस्टेबल राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल राजितराम गुप्ता और कांस्टेबल शिवम खरवार को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित इसी के साथ मनोरोगी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, थाने के भीतर आधीरात को आरोपी मिठाईलाल पर अन्य आरोपी मनोरोगी ने किया था हमला, इस मामले में जहाँ आनन फानन में मुकदमा दर्ज किया गया तो वही घायल मिठाई लाल की प्रयाजराज के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी इलाज के दौरान मृतक के बेटे ने अपने घायल पिता से की बात तो पिता में आरोपी शख्स के साथ पुलिस पर भी लगाया मारने का आरोप, बेटे ने वीडियो बनाकर किया वाइरल।