लखनऊ पुलिस द्वारा विश्व की सबसे महंगी धातु कैलीफोर्नियम की तस्करी के आरोप में आठ लोग गिरफ्तार किये गये।

पुलिस ने तस्करों के पास से लगभग 340 ग्राम कैलीफोर्नियम धातु जब्त की है। धातु के प्योरिटी परीक्षण के लिए उसे आईआईटी कानपुर भेजा जा रहा है।
 
लखनऊ पुलिस द्वारा विश्व की सबसे महंगी धातु कैलीफोर्नियम की तस्करी के आरोप में आठ लोग गिरफ्तार किये गये।

डाo शक्ति कुमार पाण्डेय
विशेष संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 28 मई।

लखनऊ में गाजीपुर थाने की पुलिस ने विश्व की सबसे महंगी धातु कैलीफोर्नियम (पैलेडियम) की तस्करी के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने तस्करों के पास से लगभग 340 ग्राम कैलीफोर्नियम धातु जब्त की है। धातु के प्योरिटी परीक्षण के लिए उसे आईआईटी कानपुर भेजा जा रहा है।

वास्तविक कैलीफोर्नियम धातु की कीमत 17-18 करोड़ रुपये प्रति ग्राम के बीच है। इसके अनुसार अगर ये प्योर कैलीफोर्नियम हुआ तो 60-61 अरब रुपये को बरामदगी हुई है।

इसको खरीदने और विक्रय करने का अधिकार सिर्फ भाभा एटॉमिक एनर्जी संस्थान को है।

कैलीफोर्नियम एक बेहद दुर्लभ रेडियोएक्टिव पदार्थ है जिसे न्यूट्रॉन एंटीमैटर के नाम से भी जाना जाता है ।

एंटीमैटर की खोज से पहले यह ही दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ था। इसकी खोज वर्ष 1950 में लॉरेन्स बर्कले नेशनल लैबोरेट्री में की गई थी। इसके 1 ग्राम की कीमत 1800 करोड़ रुपए तक है। पेट्रोलियम की खुदाई के समय, कैंसर के इलाज समेत अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में कैलीफोर्नियम धातु का प्रयोग होता है।