लखीमपुर में नाबालिग छात्रा से छेड़खानी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

मैलानी के थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग की तहरीर पर मौलाना अजहरुद्दीन के खिलाफ छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
 
लखीमपुर में नाबालिग छात्रा से छेड़खानी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

डा. शक्ति कुमार पाण्डेय
विशेष संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 22 मार्च।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में नाबालिग छात्रा से छेड़खानी की लगातार शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अन्ततः मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि छेड़छाड़ का सिलसिला बंद न होने से तंग आकर छात्रा ने परिवारजनों से शिकायत की। परिवार के लोगों ने तहरीर दिलाया और छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित मौलाना को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव के मदरसे में अध्ययनरत एक पीड़ि‍त छात्रा ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह गांव के मदरसे में पढ़ने जाती है।

छात्रा के मुताबिक बीती 15 जनवरी को मदरसे के मौलाना अजहरुद्दीन (25) ने उसके साथ छेड़छाड़ व अश्‍लील बातें की, जिस कारण वह बहुत डरी और सहमी रहती थी।

मौलाना के द्वारा छेड़छाड़ का सिलसिला बंद न होने से तंग आकर उसे मामले को परिवार में बताना जरूरी लगा और अन्ततः थाने में तहरीर दी है।

थाना प्रभारी चंद्रभान यादव ने बताया कि किशोरी की तहरीर पर अजहारुद्दीन के ख‍िलाफ  छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि आरोपित मौलाना का बांकेगंज सीएससी में चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद जेल भेज दिया गया है।