नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले गुण्डे ने जमानत पर छूटने के बाद उसके घर में घुसकर बवाल किया।

शोहदे ने पीड़िता की मां को पीटा और धमकाया कि केस वापस ले लो नहीं तो बेटी को उठवा लूंगा। पीड़िता के पिता ने पुलिस में दोबारा शिकायत की है।
नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले गुण्डे ने जमानत पर छूटने के बाद उसके घर में घुसकर बवाल किया।

डा. एस. के. पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 5 मार्च।
लखनऊ के गोमती नगर थाने में शिकायत के बावजूद सख्त कार्रवाई न होने पर गुण्डे के हौसले बढ़ गये। नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले गुण्डे ने जमानत पर जेल से छूटने के बाद सीधे उसके घर में घुसकर बवाल किया।

शोहदे ने पीड़िता की मां को पीटा और धमकाया कि केस वापस ले लो नहीं तो बेटी को उठवा लूंगा। पीड़िता के पिता ने पुलिस में दोबारा शिकायत की है।

गोमतीनगर निवासी नाबालिग पीड़िता एक निजी स्कूल की छात्रा है। छात्रा के पिता ने बताया कि शोहदे प्रकाश सिंह से उनका पूरा परिवार परेशान है। उसके कारण उनकी बेटी ने ट्यूशन जाना छोड़ दिया है।

शोहदा अक्तूबर से उनकी बेटी को परेशान कर रहा है। बेटी के आपबीती बताने के बाद उन्होंने पुलिस में कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे प्रकाश सिंह का दुस्साहस बढ़ गया।

परिवार ने शोहदे को समझाया तो वह धमकाने लगा। डरी सहमी बेटी ने परिवार की सुरक्षा के लिए नवंबर में ट्यूशन जाना छोड़ दिया।

इससे चिढ़ा शोहदा मौका पाकर 26 दिसंबर की रात को छात्रा के घर में घुस गया और उसके परिवार के साथ बदसुलूकी की। विरोध करने पर छात्रा से हाथापाई भी की।

दूसरे दिन जब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। गोमतीनगर के तत्कालीन इंस्पेक्टर धीरज कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रकाश सिंह को जेल भेज दिया था।

छात्रा के पिता ने बताया कि आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आया और नशे में धुत होकर उनके घर पहुंचा और गाली गलौज करने लगा।

इस दौरान घर पर उनकी पत्नी व बेटी अकेली थी। विरोध करने पर आरोपी प्रकाश ने उनकी पत्नी से मारपीट भी की।

परेशान छात्रा के पिता ने बृहस्पतिवार को गोमती नगर थाने में उसके खिलाफ दोबारा तहरीर दी है। आरोप है कि प्रकाश धमकी दे रहा है कि केस वापस लो नहीं तो तुम्हें जान से मार दूंगा और तुम्हारी बेटी को उठा ले जाऊंगा।

छात्रा के पिता ने आरोपी के खिलाफ गोमती नगर थाने में फिर तहरीर दी है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपेक्षा किया है।