पट्टी: ग्राम सभा के विकास में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

 
  • नव वर्ष में भी नहीं हो पाया गांव में विकास।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट: अजीत तिवारी संवाददाता

पट्टी।
एक तरफ जहां केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात कर रही है। वही ग्राम पंचायत ने विकास कार्यों की अनदेखी के चलते प्रधानों द्वारा जमकर धांधली की जा रही है विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के आसल पुर गांव निवासी राजमूर्ती चतुर्वेदी पुत्र रामनरेश चतुर्वेदी तथा विजय शंकर चतुर्वेदी पुत्र गंगा प्रसाद चतुर्वेदी ने ग्राम प्रधान ओम प्रकाश पटेल द्वारा 9 वर्षों में गांव सभा में एक भी विकास कार्य नहीं किया गया है। जिन कार्यों को प्रधान द्वारा कराना था इसे ना करा कर बिना काम के पैसा निर्गत कर लिया गया दर्जनों ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ मुख्यमंत्री, पंचायती राज मंत्री, ग्राम विकास मंत्री, मंडलायुक्त जिला अधिकारी प्रतापगढ़, मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ एवं पंचायती राज अधिकारी प्रतापगढ़ को प्रधान के खिलाफ शिकायत करते हुए गांव में हुए विकास कार्यों की जांच कराने की मांग की है। गांव के विकास से ही देश का विकास संभव है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लगातार ग्रामीण क्षेत्रों पर विकास को लेकर जोर दे रहे हैं वही पंचायती राज विभाग के अधिकारी और ग्राम प्रधान की सांठगांठ के चलते गांव में विकास कार्य हुआ ही नहीं है। ग्राम सभा आसलपुर में लाखों रुपए बिना कार्य के निर्गत किए गए हैं। ग्रामीणों द्वारा प्रधान की शिकायत करने पर ग्राम प्रधान शिकायत कर्ताओं के ऊपर दलित उत्पीडन का मुकदमा दर्ज करा कर धमकी दे रहा है। विजय शंकर चतुर्वेदी ने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान ओम प्रकाश पटेल द्वारा एक भी विकास कार्य गांव में नहीं कराया गया है स्वच्छता अभियान के तहत गांव में बनाए जाने वाले शौचालय में जमकर कमीशन खोरी हुई है। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास में जमकर धांधली की गई है। गांव में विकास कार्य की जांच आज तक नहीं की गई ग्राम प्रधान अपने आप को जिले के एक कैबिनेट मंत्री का करीबी बताकर ग्रामीणों को गुमराह कर रहा है की कैबिनेट मंत्री के रहते कोई भी जांच नहीं हो पाएगी गांव के लोग चाहे जितनी शिकायत कर लें। मेरे ऊपर कोई फर्क पढ़ने वाला नहीं है। इस संबंध में विकास खंड अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था।