प्रतापगढ़: दबंगो ने जबरन दीवार उठाकर किया रास्ता बंद, न्याय के लिए दर-दर भटक रहा परिवार।

 
प्रतापगढ़: दबंगो ने जबरन दीवार उठाकर किया रास्ता बंद, न्याय के लिए दर-दर भटक रहा परिवार।
  • जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा ब्राह्मण महासभा का प्रतिनिधिमंडल

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

9 सितम्बर, प्रतापगढ़।
रानीगंज थाना के अंतर्गत चंडी गोविंदपुर गांव में दबंगों द्वारा जबरन दीवार उठाकर रास्ता बंद किए जाने और पीड़ित की जमीन को कब्जाने की खबर सुनकर आज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार रमेश तिवारी, उमेश तिवारी दीपक तिवारी सूरतगढ़, शिव शंकर तिवारी निवासी ग्राम चंडी गोविंदपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ से मिलने उनके घर पहुंचे जहां पर गांव के कुछ संभ्रांत लोगों ने बताया कि रमेश के विपक्षी राम कुमार शिव कुमार ललन उर्फ संदीप आलोक कुमार आदि दबंग लोगों के द्वारा पीड़ित रमेश कुमार आदि के दरवाजे पर दबंगई से दीवार उठा कर रास्ता बंद करके उनकी जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। गांव के लोग और पीड़ित परिवार ने यह भी बताया कि उपरोक्त दबंगों की शिकायत कई बार जिलाधिकारी महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय प्रतापगढ़, रानीगंज एसडीएम, थाना रानीगंज में सूचना दी गई किन्तु आजतक कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकी। जिससे दबंगों का हौसला दिन प्रतिदिन इतना बढ़ गया है कि कुछ बगल के दूसरे समुदाय के लोगों के द्वारा मां बहनों की भद्दी भद्दी गालियां और घर की महिलाओं के साथ अभद्रता तक विपक्षी करवा रहे हैं। जो सरासर गलत होने के साथ कानून का उल्लंघन और शासन प्रशासन के मंशा पर पानी फेरना है। जिला प्रशासन प्रतापगढ़ से अपेक्षा की जाती है कि तत्काल पीड़ित परिवार को न्याय दिलाते हुए पीड़ित का रास्ता खुलवा कर उसकी कब्जायुक्त जमीन को मुक्त कराया जाए। जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा विनोद चतुर्वेदी ने कहा यदि जिला प्रशासन न्यायोचित कार्यवाही नही की गई तो किसी भी दशा में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रॉ) संगठन पीड़ित परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर आमरण अनशन को मजबूर होगा।