प्रतापगढ़: दो करोड़ के अवैध गांजे के साथ पांच अभियुक्त गिरफ्तार

 
  • तस्करी में प्रयोग की जाने वाली कार व ट्रक बरामद
  • 1606.8 किग्रा अवैध गांजे की कीमत लगभग दो करोड़
  • ट्रक से उतारकर कार में लोड करते समय हुई गिरफ्तारी
  • विशाखापट्टनम से कोयले के ट्रक में कोयले के बीच छुपाकर लाया जाता था अवैध गांजा
  • 5 हजार रुपये किलो खरीदकर 10 से 12 हजार किलो में ग्राहकों को बेचते थे गांजा

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट: विकास पाण्डेय

17 जुलाई, प्रतापगढ़।
अंतू थाना क्षेत्र के लोहंगपुर गांव में अमेठी रोड के किनारे चंद्र भूषण सिंह के निर्माणाधीन मकान के पीछे बाग में मुखबिर खास की सूचना पर ट्रक से उतार कर कार में अवैध गांजा को लोड करते समय पांच शातिर अभियुक्तों को अंतू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में धीरज ने पूछताछ में बताया कि यह गांजा कोयले के ट्रक मे छिपाकर कोरापुर विशाखापट्टनम से मैं अपने साथियों की मदद से मंगवाता हूं। विशाखापट्टनम में रंजीत नाम का व्यक्ति से दूरभाष पर वार्ता होती है, जिसके माध्यम से अवैध गांजा लेकर वहीं पर पैकिंग कर कोयले के ट्रक में कोयलों के बीच छुपाकर लाया जाता है। इसके पूर्व भी मै 2018 में थाना आसपुर देवसरा से अवैध गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुका हूं। मै यह अवैध गांजा राजेश बहादुर सिंह उर्फ गौतम बाबा नि0 भुपियामऊ थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़ एवं मनोज यादव नि0 बसखारी अम्बेडकर नगर को सप्लाई करता हूं। आज हम लोग यहां पर सुरक्षित स्थान देखकर ट्रक से कुछ गांजे की भरी हुई बोरियां उतारकर कार में रखवा रहे थे, जिसे राजेश बहादुर सिंह उर्फ गौतम बाबा नि0 भुपियामऊ के पास पहुंचाना था कि मौके पर आप लोग आये और पकड़ लिये। इस काम में मै कई वर्षों से लिप्त हूं। मै पहले गुड्डू सिंह जो सम्भवतः ग्राम गौरामाफी थाना आसपुर देवसरा के रहने वाले हैं जिनके भाई का नाम बाल मुकुन्द सिंह है, के साथ काम करता था, किन्तु अब मैं यह काम अलग से करने लगा हूं। इस काम में वर्तमान में सुरेन्द्र उर्फ राहुल यादव मेरा पार्टनर है। मै यह गांजा 5 हजार रू0 प्रति किलो की दर से खरीदकर लाता हूं और यहां पर 10-12 हजार रू0 प्रतिकिलो की दर से बेंच देता हूं। इससे अर्जित धनराशि को हम लोग आपस में बांट लेते हैं, इसी से अपना जीविकोपार्जन करते हैं। उपरोक्त अपराध में प्रयोग की जा रही ट्रक अभियुक्त रवि यादव के पिता की है व कार अभियुक्त धीरज सिंह की है। अभियुक्तों द्वारा बताये गये तथ्यों व प्रकाश में आये अभियुक्तों के सम्बन्ध में गहराई से छानबीन करते हुये आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ़्तार किये गए अभियुक्तों का विवरण

1. धीरज सिंह पुत्र कृष्णदेव उर्फ साधू सिंह नि0 नौरंगाबाद थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़।
2.सुरेन्द्र कुमार उर्फ राहुल यादव पुत्र राजमणि यादव नि0 रूपनपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
3.रवि यादव पुत्र छत्रपाल यादव नि0 दलहूपुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर।
4. पंकज यादव पुत्र दयाशंकर नि0 मैनेपारा थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर।
5. सौरभ सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह नि0 जालपा निमगिरि थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी:
1606.800 किलोग्राम अवैध गांजा
(अनुमानित कीमत 02 करोड़)।

एक ट्रक नं0 UP 44 AT 1312

एक किया सेल्टास कार नं0 UP 32 LL 8788