प्रतापगढ़: आबादी की जमीन के विवाद में मां-बेटी को पीटकर किया मरणासन्न

 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट: अजीत तिवारी

10 अगस्त,पट्टी।
कंधई थाना क्षेत्र के ताला(मुर्गिआन) गांव में आबादी की जमीन के विवाद को लेकर दबंगों ने मां और उसकी बेटी को लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची कंधई पुलिस ने दोनों को इलाज और मेडिकल के लिए सीएचसी बाबाबेलखर नाथ धाम भेजवाया । गांव निवासी जुबेर सेख का पड़ोस के खलीलुल रहमान से काफी समय से आबादी की जमीन का विवाद चला आ रहा है। इसी बात को लेकर रविवार देर शाम दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी बात बढ़ी तो आरोप है कि खलीलुल रहमान पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडा लेकर जुबेर सेख पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया। जिसमें जुबेर सेख की पत्नी शबरुन निशा (52) और बेटी फरहीन सेख(19) गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है एसओ कंधई विपिन कुमार सिंह ने बताया कि ताला गांव में आबादी की जमीन के विवाद में मां और बेटी मारपीट कर घायल करने के मामले में तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।