प्रतापगढ़: तीन अवैध तमंचा सहित तीन शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल

 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट: अजीत तिवारी

28 जुलाई, पट्टी।
कंधई थाना क्षेत्र के कापाहरी प्राथमिक विद्यालय के पास से गश्त के दौरान थाने के उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा कंधई के टाप-10 अपराधियों में से दसवें नम्बर के अपराधी विश्वजीत सिंह पुत्र भानु प्रताप निवासी लालधर पट्टी थाना कंधई सहित दो अन्य युवकों प्रिंस उपाध्याय पुत्र राजमणि उपाध्याय निवासी कापाहरी थाना कंधई और अंकित पाण्डेय पुत्र लाल बहादुर निवासी बिजहरा थाना कंधई को गिरफ्तार किया है विश्वजीत के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो देसी बम एवं प्रिंस उपाध्याय के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा अंकित पाण्डेय के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने टॉप टेन अपराधी विश्वजीत के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के साथ आर्म्स एक्ट के तहत और अंकित तथा प्रिंस के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों का चालान कर कोर्ट में पेश किया एसओ कंधई विपिन कुमार सिंह ने बताया कि टॉप टेन अपराधी विश्वजीत के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट तथा अंकित पांडेय और प्रिंस उपाध्याय के खिलाफ आरुषि का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।